NTT FIRST YEAR EXAM SHEET SOME IMPORTANT QUEATIONS
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग( प्रथम वर्ष के लिए उपयोगी प्रश्न)
NTT FIRST YEAR EXAM SHEET SOME IMPORTANT QUEATIONS
प्रश्न पत्र 1
PAPER 1
बाल मनोविज्ञान/ बाल पोषण एवं स्वास्थय
CHID PSYCHOLOGY
प्रश्न 1. बाल मनोविज्ञान से आप क्या समझते है? बाल मनोविज्ञान का अर्थ बताइये तथा परिभाषित कीजिए| बाल मनोविज्ञान एवं बाल विकास में क्या अन्तर है? स्पष्ट कीजिए|
Q1 .What do you understand by child psychology ? Explain the meaning of child psychology and define. What is the difference between child psychology and child development ? Explain.
प्रश्न 2. नवजात शिशु की क्या विशेषताएं है? वर्णन कीजिए?
Q 2. What are the characteristics(properties) of new born child (infant).
प्रश्न 3. बाल अपराध से आप क्या समझते हो? बाल अपराध के क्या कारण है? उल्लेख कीजिये|
Q 3 . What do you understand by delinquency? What are the causes of delinquency? Discuss.
प्रश्न 4. बालक के जीवन में खेलो का क्या महत्व है? संक्षेप में वर्णन कीजिए?खेल पर आधारित शिक्षण विधियाँ कौन कौन सी है? वर्णन कीजिए |
Q 4 . What is the importance of games in child life ? Describe in brief. What are the teaching methods based on play ? Describe .
प्रश्न 5. मानसिक स्वास्थय और शिक्षा का क्या सम्बन्ध है? बालको के मानसिक स्वास्थ पर घर तथा विद्यालय के प्रभावों का वर्णन कीजिये|
Q5. What is the relation between mental health and education. Describe the impact of home and school on mental health of child.
प्रश्न 6. विद्यालय का बालक के व्यक्तित्व विकास पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Q6. What is the impact of school on the development of child personality?
प्रश्न 7. मातृ मृत्यु क्या है? मातृ मृत्यु के कारणों पर प्रकाश डालिए|
Q 7.What is maternal mortality ? Throw light on the causes of maternal mortality.
प्रश्न 8. भोजन में किन किन पोषण तत्वों का होना आवश्यक है? प्रोटीन पर एक लेख लिखिए?
Q 8. What are the elements ? Which are essential in food. Write an essay on protein.
प्रशन पत्र 2 - समाज शास्त्र (SOCIOLOGY & GUIDANCE)
प्रश्न1. समाजशास्त्र को एक विज्ञान मानना कहाँ तक उचित है? यह किस प्रकार का विज्ञान है?
Q1. How far is it correct that Sociology as a Science? What type of Science is Sociology?
प्रश्न 2 . स्त्री शिक्षा की आवश्यकता और महत्व का उल्लेख कीजिए? स्त्री शिक्षा के विकास के मार्ग में कौन कौन सी समस्याएँ है? विवेचना कीजिए|
Q 2.Discuss the need importance of Women Education. What are the problems in the development of Women Education ? Discuss.
प्रश्न 3. राष्ट्रीय एकता से आप क्या समझते है? राष्ट्रीय एकता के मार्ग में कौन कौन सी बाधाएँ है?
Q3. What do you understand by national integration or nationalism ?What are the obstacles in the way of national integration?
प्रश्न 4. पारिवारिक विघटन से आप क्या समझते है? इसके मुख्य कारणों पर प्रकाश डालिये | पारिवारिक विघटन रोकने के उपायो का वर्णन कीजिए |
Q 4.What do you understand by family disintegration? Through light on its main causes. Describe the remedies to prevent family disintegration .
प्रश्न 5. सामाजिक संगठन का क्या अर्थ है? सामाजिक संगठन के सामान्य उदेश्यो और मनोवैज्ञानिक आधारो का वर्णन कीजिए?
Q 5. What is meaning of social organization? Describe the general aims and psychological basics of social organization.
प्रश्न 6. निर्धनता की परिभाषा दीजिए भारत की निर्धनता के प्रमुख कारण कौन कौन से है? विस्तारपूर्वक स्पष्ट कीजिए?
Q 6. Define poverty. What are the causes of poverty in India ?Explain in details?
प्रश्न 7. परिवार नियोजन की आवश्यकता एवं महत्व को स्पष्ट कीजिए. परिवार नियोजन को सफल बनाने के लिए सुझाव दीजिए.
Q7.Explain the need and importance of family planning. Give suggestions for the success of family planning.
प्रश्न 8. बाल अपराध की रोकथाम के उपाय बताइये?
Q 8.Describe the measures to prevent delinquency.
प्रश्न पत्र 3- विद्यालय संगठन (school Organization )
प्रश्न 1. शिक्षा प्रशासन के विभिन्न सिद्धान्तो की संक्षिप्त विवेचना कीजिए?
Q1. Discuss the various theories of educational administration.
प्रश्न 2. स्कूल के प्रधानाध्यापक की सफलता के लिए उसमें कौन कौन से गुणो का होना आवश्यक है?
Q 2. What are the necessary qualities for a successful school headmaster.
प्रश्न 3. स्कूल का अनुशासन स्थापित करने के लिए पुरस्कार एवं दण्ड की भूमिका की विवेचना कीजिए?
Q 3. Discuss the role of Reward and Punishment in maintaining discipline in school.
प्रश्न 4. विद्यालय अभिलेखो को रखने की आवश्यकता एवं महत्व का वर्णन कीजिए?
Q 4.Describe the need and importance of school records.
प्रश्न 5. शैक्षिक पर्यवेक्षण के विकास पर प्रकाश डालिए?
Q 5.Throw light on the development of educational supervision.
प्रश्न 6. विद्यालय भवन से आप क्या समझते है? एक अच्छे विद्यालय भवन की आवश्यकता तथा महत्व की विवेचना कीजिए?
Q 6.What do you understand by school building? Discuss the need and importance of good school building .
प्रश्न 7. विद्यालय में प्रयोगशाला की आवश्यकता एवं महत्व को समझाइये?
Q 7.Explain the need and importance of laboratory in school.
प्रश्न 8. विद्यालय में पुस्तकालय के उदेश्य एवं उसके कार्य पर प्रकाश डालिये? पुस्तकालय को उपयोगी बनाने हेतु अपने सुझाव दीजिए?
Q 8. Throw light on the aims and functions of Library in school. Give suggestions for making a Library more useful.
प्रश्न पत्र 4 - शिक्षा के सिद्धान्त (PRINCIPLES OF EDUCATION)
प्रश्न1. मानव जीवन में शिक्षा के विभिन्न कार्यों की विवेचना कीजिए?
Q 1 .Discuss the function of education in human life?
प्रश्न 2. शिक्षा समाज व्यवस्था का सर्वोच्च माध्यम है व्याख्या कीजिए?
Q 2. Education the best media of social system. Explain.
प्रश्न 3. परिवार शिक्षा का अनौपचारिक साधन होते हुए भी बालक की शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योग देता है | इस कथन की व्याख्या कीजिए
Q 3. Family is an informal source of education but it gives important contribution in the development of education of child. explain this statement.
प्रश्न 4. धर्म का अर्थ तथा परिभाषा दीजिए | धार्मिक शिक्षा के क्या उद्देश्य है? स्पष्ट कीजिए.
Q 4.Explain the meaning of religion and define. What are the aims of religions educations ? Explain.
प्रश्न 5. भारत में पूर्व प्राथमिक शिक्षा की वर्तमान स्थिति क्या है? उसकी प्रमुख समस्याओं एवं उनके समाधान पर संक्षिप्त प्रकाश डालिए?
Q 5.What is the present position of pre-primary education in India ? Throw light on its main problems and their solutions.
प्रश्न 6. प्राथमिक शिक्षा की प्रमुख समस्याओं एव उनके हल के लिए कोठारी कमीशन के आधार पर सुक्षाव दीजिए?
Q 6.Describe the main problems of primary education and give suggestion to solve these problems on the basis of Kothari Commission.
प्रश्न 7. अनुशासन का अर्थ तथा महत्व स्पष्ट करते हुए अनुशासन के प्रकारों का उल्लेख कीजिए?
Q 7.Explain the meaning and importance of discipline and discuss the types of discipline.
प्रश्न 8. महात्मा गाँधी की शैक्षिक विचारधारा का संक्षेप में वर्णन कीजिए |
Q 8.Describe in brief the educational views of Gandhi ji.
प्रश्न पत्र 5- शिक्षा मनोविज्ञान (EDUCATIONAL PSYCHOLOGY)
प्रश्न 1. शिक्षा मनोविज्ञान क्या है? शिक्षा मनोविज्ञान ने शिक्षा प्रक्रिया को किस प्रकार प्रभावित किया है?
Q 2.What is educational Psychology? How educational psychology has effected educational process?
प्रश्न 2. प्रत्यय ज्ञान का अर्थ, स्वरूप तथा विशेषताएँ बताए | प्रत्ययो के निर्माण की विवेचना कीजिए?
Q 2. Describe the meaning ,nature and characteristics of conception. Discuss the Formation of conception.
प्रश्न 3. बुरी आदतो को किस प्रकार तोड़ा जा सकता है? आदतो का शिक्षा तथा सीखने में क्या महत्व है?
Q 3.How can bad habits are breaked ? What is the importance of habits in education and learning.
प्रश्न 4. बालक पर वंशानुक्रम का क्या प्रभाव पड़ता है? वर्णन कीजिए?
Q 4.What is the influence of heredity on child? Describe.
प्रश्न 5. शिक्षण तथा परिपक्वता में सम्बन्ध बताइये |
Q 5.Describe the relationship between teaching and Maturity.
प्रश्न 6. अधिगम के उदीपन अनुक्रिया सिद्धान्त की व्याख्या करो?
Q 6.Discuss the stimulus response bond theory.
प्रश्न 7. सीखने के मनोविज्ञान में प्रेरणा के महत्व का वर्णन करों?
Q 7.Describe the importance of motivation in the psychology of learning.
प्रश्न 8. बुद्धि परीक्षाओं के विभिन्न प्रकारो का साक्षिप्त विवेचन कीजिए |
Q 8.Discuss in brief the different types of intelligence tests.
प्रश्न पत्र 6- आधुनिक शिक्षण विधियां ( MODERN METHODS OF TEACHING )
प्रश्न 1. किण्डर गार्टन पद्धति का क्या अर्थ है? किण्डरगार्टन पद्धति का सविस्तार वर्णन कीजिए?
Q1. What is the meaning of Kinder Garten method ? Describe in detail the Kindes Garten theory.
प्रश्न 2. प्रोजेक्ट पद्धति क्या है? प्रोजेक्ट पद्धति का सविस्तार वर्णन कीजिए?
Q 2.What is project method? Describe in detail the project method?
प्रश्न 3. खेल द्वारा शिक्षा पद्धति का क्या तात्पर्य है खेल द्वारा शिक्षा पद्धति का सविस्तार वर्णन कीजिए?
Q 3. What do you mean by play way education method? describe in detail the play way education theory.
प्रश्न 4. मॉन्टेसरी पद्धति का सविस्तार वर्णन कीजिए?
Q 4.Describe in detail the Montessori theory.
प्रश्न 5. बेसिक शिखा पद्धति का सविस्तार वर्णन कीजिए?
Q 5.Describe in detail the basic education theory.
प्रश्न 6. डाल्टन पद्धति का क्या तात्पर्य है? डालटन पद्धति का सविस्तार वर्णन कीजिए?
Q 6.What do you mean by Daltan method? describe in detail the Daltan theory.
प्रश्न पत्र 7 - विषय अध्यापन की विधि (METHOD OF TEACHING TOPICS)
प्रश्न 1. पाठ योजना से आप क्या समझते है? पाठ योजना के विभिन्न उपागमों का वर्णन कीजिए?
Q 1.What do you understand by lesson planning ?Describe various approaches to lesson plan.
प्रश्न 2. हिन्दी भाषा शिक्षण की विधियों का संक्षिप्त विवरण दीजिए?
Q 2. Describe in brief the methods of teaching Hindi language.
प्रश्न 3. शिक्षण के उद्देश्यों से क्या तात्पर्य है? उदेश्योद की आवश्यकता तथा वर्गीकरण पर प्रकाश डालिए |
Q 3. What do you mean by aims teaching ? Through light on the need and classification of aims.
प्रश्न 4. इतिहास शिक्षण के विभिन्न उद्देश्यों का उल्लेख कीजिए?
Q 4. Discuss the different aims /objectives of teaching of history.
प्रश्न 5. गणित शिक्षण के विभिन्न उद्देश्यों का वर्णन कीजिए |
Q 5. Discuss the different aims /objectives of teaching of mathematics.
प्रश्न 6. शिक्षण उद्देश्यों के वर्गीकरण की विवेचना कीजिए |
Q 6.Discuss the classification of objectives of teaching.
प्रश्न 7. नैतिक शिक्षा शिक्षण की आवश्यकता, महत्तव तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डालिये |
Q 7. Throw light on the need ,importance and aims of Moral teaching.
प्रश्न 8. कला शिक्षण की मुख्य विधियाँ कौन कौन सी है?
Q 8.What are the main methods of teaching of art.


No comments