Passive voice
कर्मवाच्य
Passive voice
Active voice के वाक्य कोpassive voice मे और passive voice के वाक्य को active voice में सिर्फ बदलना आना काफी नही है. इसके साथ ही active voice और passive voice का प्रयोग समझना भी जरूरी है. इसलिए passive voice की रचना समझने से पहले हम passive voice के प्रयोग की ओर ध्यान देंगे.
passive voice का प्रयोग
- passive voice का प्रयोग समझने के लिए अगले दो हिंदी वाक्य देखें.
1. कृष्णा यहाँ किताबें बेचता है.(active voice)
2. यहाँ किताबे बेची जाती है (passive voice)
passive voice का प्रयोग
कर्ता कौन है. यह परिस्थिति के अनुसार स्पष्ट होने के कारण कर्ता का उल्लेख करना आवश्यक न हो तो passive voice का प्रयोग किया जाता है.
passive voice की रचना
passive voice की अलग अलग रचनाएँ स्पष्ट तौर पर समझने के लिये फिलहाल हम एक तालिका बना रहे है. इस तालिका के पहले खाने में काल का नाम आएगा. दूसरे खाने में उस काल की passive voice की रचना. तीसरे खाने में उदहारण के रूप में passive voice का एक हिंदी वाक्य और अंतिम खाने में उसका अंग्रेजी अनुवाद होगा.
काल का नाम------passive voice की रचना-------passive voice का हिंदी वाक्य------ अंग्रेजी अनुवाद
1. सामान्य वर्तमानकाल ----- कर्म+am/is/are+ क्रिया का तीसरा रूप--- पत्र लिखा जाता है.-- A letter is written
2. सामान्य भूतकाल------- कर्म+was/were+ क्रिया का तीसरा रूप---- पत्र लिखा गया.------A letter was written
3. सामान्य भविष्यकाल--- कर्म+will be+क्रिया का तीसरा रूप---- पत्र लिखा जाएगा----A letter will be written
4. अपूर्ण वर्तमानकाल--- कर्म+am/is/are/+being+क्रिया का तीसरा रूप--- पत्र लिखा जा रहा है.---A letter is
being written.
5. अपूर्ण भूतकाल--- कर्म+was/were+being+क्रिया का तीसरा रूप---पत्र लिखा जा रहा था.---A letter was
being written.
6. पूर्ण वर्तमान काल--- कर्म+have/has been +क्रिया का तीसरा रूप---पत्र लिखा गया है.---A letter has been written.
7. पूर्ण भूतकाल--- कर्म+ had been+क्रिया का तीसरा रूप---पत्र लिखा गया था--A letter had been written.
8. पूर्ण भविष्यकाल-- कर्म+will have been+क्रिया का तीसरा रूप---पत्र लिखा गया होगा--A letter will have been written.
ऊपर क सारणी में कालों की रचनाएँ दी गई है. लेकिन जब passive voice के वाक्य में can , could , should have आदि सहायक क्रियाओं का प्रयोग करना हो तब passive voice के वाक्य की रचना कैसी होगी वह दिखिए.
1. कर्म + सहायक क्रिया + be + क्रिया का तीसरा रूप..........
खत लिखा जाना चाहिये.
A letter should be written.
passive voice के वाक्य में सहायक क्रिया के उपरांत be आता है. यह उक्त रचना और उदहारण से समझमें आ रहा है. इसी तरह अंत में have युक्त सहायक क्रिया का passive voice में प्रयोग करते वक्त be के बजाय been आएगा. देखे रचना कैसे होगी.
कर्म+ सहायक क्रिया + have +been + क्रिया का तीसरा रूप........
1.पत्र लिखा जाना चाहिये था.
A letter should have been written.
2.पत्र लिखा जा सकता था.
A letter could have been written.
उक्त सभी अंग्रेजी वाक्यों में आपको एक समानता दिखाई दे रही है, और वह है हर जगह क्रिया का तीसरा रूप. और passive voice में हमेशा क्रिया का तीसरा रूप ही आता है. क्रिया के तीसरे रूप के बिना passive voice का वाक्य नही बन सकता.
हिन्दी का वाक्य अंग्रेजी में सही बनाने के लिए जिस प्रकार हिन्दी वाक्य का काल पहचानना आना आवश्यक है उसी प्रकार ऊपर सीखी हुई passive voice की रचनाओं का उचित स्थान पर प्रयोग करने के लिये वाक्य passive voice का है या नही यह समझना भी आवश्यक है.
हिन्दी वाक्य का काल सही पहचानने पर भी यदि हमें वाक्य किस voice का है यह नही समझा, तो हमारा अंग्रेजी वाक्य गलत हो सकता है. क्योंकि active voice की रचना अलग है और passive voice की रचना अलग है. इसलिए passive voice के उदहारण देखने से पहले यह देख लें कि हिन्दी का वाक्य passive voice का है या नही यह कैसे पहचाने.
1. पहली बात यह है कि passive voice के वाक्य में सामान्यतः कर्ता नही होता. जैसे पेड़ो को पानी दिया गया यह वाक्य. इस वाक्य में कर्ता नही है. पानी देने वाला कर्ता होगा. किसने पानी दिया यह वाक्य में नही बताया गया है.
दूसरा उदाहरण: इस सड़क की जलदी ही मरम्मत की जाएगी. यहाँ भी कर्ता नही है. कौन मरम्मत करेगा यह नही बताया गया है.
2. लेकिन हिंदी के passive voice के वाक्य में कभी कभी द्वारा के साथ कर्ता का उल्लेख हो सकता है. जैसे पेड़ो को मेरे द्वारा पानी दिया गया.
3. passive voice के वाक्य में क्रिया सकर्मक होती है.( सकर्मक क्रिया अर्थात यह क्रिया जिसे कर्म की आवश्यकता होती. उदहारण, पढना, खाना, पीना, बेचना, खरीदना आदि. और अकर्मक क्रिया का अर्थ है वह क्रिया जिसके साथ कर्म नही आता. उदहारण आना, जाना, उठना,बैठना, हँसना, रोना निकलना आदि).
4.passive voice के रचनाओं की जो सारणी ऊपर दी गई है, उसमें तीसरे खाने में हिंदी वाक्य है. इन वाक्यो पर नजर डालने पर हर वाक्य में क्रिया के साथ जाना का रूप दिखाई देगा। जैसे पत्र लिखा जाता है, पत्र लिखा गया, पत्र लिखा जाएगा, पत्र लिखा जा रहा है. यह passive voice के हिंदी वाक्य का महत्वपूर्ण लक्षण है. इस तरफ ठीक से ध्यान दे:
Passive voice के हिंदी वाक्य में साधारणता क्रिया के साथ जाना का रूप होता है.
5. लेकिन कभी हिंदी के वाक्य को थोड़ा आसान बनाने के लिये क्रिया में जाना के रूप का हम प्रयोग नही करते.जैसे पेड़ो को पानी दिया जाना चाहिये के बजाय पेड़ो को पानी देना चाहिये. सड़क की मरम्मत की जानी चाहिये के बजाय सड़क की मरम्मत करनी चाहिये ऐसा भी हम कह सकते है. सड़क की मरम्मत करनी चाहिये और पेड़ो को पानी देना चाहिये ये वाक्य passive voice केही है.
हस पर से समझ में आता है कि हिंदी वाक्य में जाना का रूप नही होने पर भी वाक्य passive voice का हो सकता है.
passive voice के वाक्य का प्रारंभ कर्म से होता है, यह तो हमने देखा ही है. और वाक्य में कौन सा शब्द कर्म है यह पहचानना कुछ मुश्किल नही है. फिर भी कर्म पहचानने के बारे में यहाँ एक जानकारी पर ध्यान दिया जा सकता है. वह यह है:
सकर्मक क्रिया को क्या अथवा किसे/ किसकी यह प्रश्न पूछने पर आने वाला उत्तर सामान्यतः कर्म होता है. जैसे, उसकी सहायता की गई इस वाक्य में उसकी कर्म है. पत्र लिखा जाएगा इस वाक्य में कर्म है.
और एक वाक्य देखिये:
उसे पत्र लिखा जाएगा इस वाक्य में किसे इस प्रश्न का उत्तर है उसे. तथा क्या इस प्रश्न का भी उत्तर है पत्र. किसी वाक्य में इस तरह दो कर्म हो सकते है. तब व्याकरण में किसे के उत्तर को अप्रत्यक्ष कर्म कहते है तथा क्या के उत्तर को प्रत्यक्ष कर्म. जब passive voice के वाक्य में इस प्रकार दो कर्म होते है तब अंग्रेजी वाक्य का प्रारंभ किसी भी कर्म से किया जा सकता है. लेकिन अधिकतर अप्रत्यक्ष कर्म से वाक्य की शुरुआत करते है.
passive voice के बारे में अब तक सीखी गई जानकारी यहाँ नीचे दिये गए उदाहरणो से स्पष्ट होगी.
उदहारण
1. पेड़ो को पानी दिया गया.
Plants were watered.
2. पेड़ो को मेरे द्वारा पानी दिया गया.
Plants were watered by me.
3. इस सड़क की मरम्मत की जानी चाहिये.
This road should be repaired.
4. उसकी ईमानदारी की तारीफ करनी चाहिये.
His honesty should be praised.
5. उन्हे जानकारी दी गई है.
They have been informed.
6. उसे वहाँ भेजा जाएगा.
He will be sent there.
7. हमें जानकारी नही दी गई.
We were not informed.
8. हमें जानकारी नही दी गई थी.
We had not been informed.
9. सभा रद्द हो गई है
The meeting has been cancelled.
10. सभा की तारीख निशिचत की गई है.
The date for the meeting has been fixed.
Passive voice के प्रश्नवाचक वाक्यों के उदाहरण:
1. यह कुआँ कब खोदा गया।?
When was this well dug?
2.क्या किया गया है?
What has been done?
3. अब क्या किया जाएगा?
What will be done now?
4. यह कब किया जाएगा?
When will this be done?
Passive voice के प्रश्नवाचक वाक्य हमने पहले सीखी हुई प्रश्नवाचक वाक्यों की रचना के अनुसार ही बनाए है यह आपको दिखाई दे ही रहा है. सिर्फ पहले वाक्य में जिस जगह कर्ता का प्रयोग किया गया था, उस स्थान पर passive voice में कर्म आया. अभी उत्तर वाक्य प्रश्नवाचक वाक्य की पहले सीखी हुई रचना के मुताबिक है या नही यह देखिए.
1. यह कैसे किया जाना चाहिये था?
How should this have been done?
2. यह कैसे किया जाना चाहिये?
How should this be done?
3. यह कैसे किया जा सकता है?
How can this be done?

No comments