NTT Exam Paper Second Year Advanced Educational Psychology
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (द्वितीय वर्ष सत्र के लिए उपयोगी प्रश्न )
प्रश्न पत्र 1 - समप्रेक्षण एवं शैक्षिण तकनीक
(Advanced Educational Psychology)
प्रश्न 1. शिक्षा शब्द का अर्थ स्पष्ट कीजिए तथा शिक्षा की सामग्री का संक्षिप्त विवरण दीजिए |
Q 1.Explain the meaning of Education and describe in brief the data of Education.
प्रश्न 2. मनोविज्ञान का अर्थ स्पष्ट कीजिए तथा परिभाशित कीजिए?
Q 2.Explain and define the meaning of psychology.
प्रश्न 3. शिक्षा मनोविज्ञान के महत्व को स्पष्ट कीजिए?
Q 3. Explain the importance of Educational Psychology.
प्रश्न 4. साक्षात्कार से आप क्या समझते है? साक्षात्कार के उद्देश्य तथा प्रकारों का वर्णन कीजिए| साक्षात्कार की सीमाओं का विवरण दीजिए | साक्षात्कार लेने में किन किन सावधानियों को प्रयुक्त करना चाहिए?
Q 4.What do you understand by interview ? Describe the aims and types of interview. Describe the limitations of interview and precautions to be observed during interview.
प्रश्न 5. निर्धारण मापनी से क्या तात्पर्या है? निर्धारण मापनी के प्रकारो का विस्तृत विवरण दीजिए?
Q 5.Waht do you mean by rating scale ? Describe in detail its types.
प्रश्न 6. बुद्धि का अर्थ स्पष्ट कीजिए तथा इसके विभिन्न प्रकारो का वर्णन कीजिए?
Q 6.Explain the meaning of intelligence and describe its various types.
प्रश्न 7. बुद्धि लब्धि के आधार पर व्यक्तियों का वर्गीकरण कीजिए?
Q 7.Write the classification of persons on the basis of intelligence quotient.
प्रश्न 8. सृजनात्मक बालक अथवा सृजनात्मक व्यक्ति की विशेषताएँ बताये तथा सृजनात्मक बालको की शिक्षा व्यवस्था की संक्षिप्त विवेचना कीजिए?
Q 8.Describe in brief the characteristics of creative child or creative person and discuss in brief the educational arrangement of creative students.
प्रश्न पत्र 2 - शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा (Physical & Health Education)
प्रश्न 1. स्वास्थ्य के महत्तव को संक्षेप में स्पष्ट कीजिए तथा स्वास्थय रक्षा का संक्षेप में वर्णन कीजिए?
Q 1.Describe in brief the importance of health and the health care.
प्रश्न 2. विद्यालय स्वास्थय शिक्षा के महत्वव को स्पष्ट कीजिए?
Q 2. Explain the importance of school health education.
प्रश्न 3. विद्यालय में डाक्टरी निरीक्षण अथवा स्वास्थय निरीक्षण की योजना अथवा व्यवस्था की संक्षिप्त विवेचना कीजिए?
Q 3 .Discuss in brief the planning or arrangement of health inspection in the school.
प्रश्न 4. जलने एवं झुलसने से आप क्या समझती है? जलने के विभिन्न प्रकारो का संक्षेप में वर्णन कीजिए तथा प्राथमिक उपचार बताइए?
Q 4. What do you understand by burns ? Describe its various types burns and their first Aid.
प्रश्न 5. दैनिक जीवन के योग के दर्शन का महत्व बताइये?
Q 5. Describe the importance of philosophy of yoga for daily life.
प्रश्न 6. आधुनिक जीवन में योग की उपयोगिता की व्याख्या कीजिए?
Q 6 . Discuss relevance( utility) of yoga in modern life.
प्रश्न 7. योग चिकित्सा से आप क्या समझते है? योग चिकित्सा की आवश्यकता को स्पष्ट कीजिए |
Q 7.What do you understand by yoga Therapy ? Describe the need of yoga Therapy.
प्रश्न 8 . मनोरंजन की आवश्यकता एवं महत्व को स्पष्ट कीजिये |
Q 8. Explain the need and importance of recreation.
प्रश्न 9. भ्रमण अथवा पिकनिक से आप क्या समझते है? इसकी आवश्यकता एवं महत्तव को स्पष्ट कीजिए |
Q 9.What do you understand by picnic ? Explain the need and importance of picnic.
प्रश्न पत्र 3- व्यक्तित्व विकास एवं अभिभावक - शिक्षक सम्बध
प्रश्न 1. बालक के विकास में वंशानुक्रम के प्रभाव को स्पष्ट कीजिए |
Q 1.Explain the impact of heredity on the development of a child.
प्रश्न 2 . बाल्यावस्था में शिक्षा के स्वरूप की व्याख्या कीजिए |
Q 2.Expain the nature of education during childhood.
प्रश्न 3. विशिष्ट बालको से आप क्या समझेत है? विशिष्ट बालको की विशेषतायें तथा विभिन्न प्रकारों का संक्षेप में वर्णन कीजिये | विशिष्ट बालक एवं सामान्य बालक में अन्तर स्पष्ट कीजिए |
Q 3.What do you understand by exceptional children ? Describe in brief the characteristics and different types of exceptional children. Explain the difference between normal and exceptional children.
प्रश्न 4. प्रतिभाशाली अथवा प्रतिभावान बालकों के शिक्षण की विधियों का संक्षेप में वर्णन कीजिए|
Q 4.Describe in brief the teaching methods for gifted children.
प्रश्न 5. समस्यात्मक बालक से आपका क्या समझते है?समस्यात्मक बालकों के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिये|
Q 5.What do you mean by problem children ? describe different types of problem children.
प्रश्न 6. ड्रग्स से आप क्या समझते है? ड्रग्स के प्रयोग के कारणों का वर्णन कीजिये|
Q 6.What do understand by delinquency ? Describe the causes of using drugs.
प्रश्न 7. बाल अपराध से आप क्या समझते है? बाल अपराध के कारणों का उल्लेख कीजिए|
Q 7.what do you understand by delinquency ? Describe the causes of delinquency.
प्रश्न 8. अभिभावक शिक्षक सहयोग की आवश्यकता की संक्षिप्त विवेचना कीजिये| अभिभावक एवं विद्यालय के मध्य सम्बन्ध स्थापित करने के लिये आवश्यक तत्वों का संक्षेप में वर्णन कीजिये|
Q 8.Discuss in brief the need of parents teachers cooperation. Describe elements to create relations among parents & school.
प्रश्न पत्र 4 - अध्यापक शिक्षा (TEACHER'S EDUCATION)
प्रश्न 1 अध्यापक शिक्षा का अर्थ स्पष्ट कीजिए एवं परिभाषा दीजिए तथा अध्यापक शिक्षा की आवश्यकता बताइये |
Q 1.Expain the meaning of Teacher education and define .Indicates the need of teacher education.
प्रश्न 2. भारत में अध्यापक शिक्षा की प्रगति अथवा विकास का संक्षेप में वर्णन कीजिये |
Q 2. Describe in brief the progress or development of teacher education in India.
प्रश्न 3. भारत में अध्यापक प्रशिक्षण की कौन सी समस्यायें है? इन्हें दूर करने के उपाय बताइये |
Q 3.What are the main problems of teachers training in India ? Suggest solutions to remove them.
प्रश्न 4. अध्यापक शिक्षा के साधनों का वर्णन कीजिए |
Q 4.Describe the agencies of teacher education.
प्रश्न 5. प्रभावशाली छात्र शिक्षण कार्यक्रम के महत्वपूर्ण पक्षो की व्याख्या कीजिए | छात्र शिक्षण अभ्यास व्यवस्था की सफलता हेतु सुझाव दीजिए |
Q 5.Discuss the important aspects of effective student teaching .Give suggestions for successful student teaching organization.
प्रश्न 6. समन्वित अध्यापक शिक्षा का अर्थ समझाइय| राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित अध्यापक शिक्षा के पाठ्यक्रम की मुख्य विशेषताओं का उल्लेख कीजिए और उसके लाभ एवं सीमाओं को भी बताइय|
Q 6.Explain the term Integrated Teacher education .Describe main features of teacher education curriculum designed by National Council of Teacher Education (NCTE). Indicate its advantages and Limitations.
प्रश्न 7. जनसंख्या से आप क्या समझते है जनसंख्या के प्रत्यय को स्पष्ट कीजिए|
Q 7.What do you understand by population ? Explain the concept of population.
प्रश्न 8. जनसंख्या शिक्षा के उद्देश्यों का संक्षेप में वर्णन कीजिए |
Q 8.Describe in brief the aims of population education.
प्रश्न पत्र 5- सम्प्रेषण एवं शौक्षिक तकनीकी (COMMN AND EDUCATIONAL TECHNOLOGY)
प्रश्न 1 सूचना तकनीकी को परिभाषित कीजिए| इसकी आवश्यकता एवं उद्देश्यों को स्पष्ट कीजिए|
Q 1.Define information technology. Explain its need and aims.
प्रश्न 2. शैक्षिक तकनीकी( शिक्षा तकनीकी ) के विषय क्षेत्र की संक्षिप्त विवेचना कीजिए |
Q 2.Discuss in brief the scope of Educational technology.
प्रश्न 3. रेडियो कार्यक्रम के विभिन्न प्रकारो का संक्षेप में वर्णन कीजिए|
Q 3.Describe in brief the different type of radio Programmes.
प्रश्न 4. शिक्षण का अर्थ बताइय तथा परिभाषा दीजिए| शिक्षण, अधिगम तथा अनुदेशन के पारस्परिक सम्बन्ध को स्पष्ट कीजिए|
Q 4.Define the term Teaching. Describe the relationship among Teaching, Learning and Instruction.
प्रश्न 5. उद्देश्य से आप क्या समझते है? उद्देश्यों का वर्गीकरण कीजिए|
Q 5.What do you understand by objectives ? Give classification of objectives.
प्रश्न 6. निबन्धात्मक परीक्षाओ का अर्थ स्पष्ट कीजिए तथा इनके गुण दोष बताइये|
Q 6.Expain the meaning of Essay type tests and describe its merits and demarits.
प्रश्न 7. छात्र के द्वारा शिक्षक के मूल्यांकन का संक्षेप में वर्णन कीजिए|
Q 7. Describe in brief the teacher evalution by his students.
प्रश्न 8. शिक्षण व्यवसाय सम्बन्धी आचार संहिता क्या है ? संक्षेप में समझाये|
Q 8.What is code of conduct related to teaching profession?
प्रश्न पत्र- 6 पर्यावरणीय अध्ययन( ENVIRONMENTAL STUDY )
प्रश्न 1. पर्यावरण से आप क्या समझते है? विभिन्न परिभाषाओं के आधार पर स्पष्ट कीजिए|
Q 1.What do you understand by environment ? Expain on the basis of various definitions.
प्रश्न 2. मानव जीवन में पर्यावरण के महत्तव पर एक संक्षेप निबन्ध लिखिये|
Q 2.Write a short essay on the importance of environment in human life.
प्रश्न 3. खेल विधि क्या है? संक्षिप्त विवेचना कीजिए|
Q 3.What is playway method ? Discuss in brief .
प्रश्न 4. प्रदूषण का अर्थ स्पष्ट कीजिए तथा परिभाषा कीजिए|
Q 4.Explain the meaning of pollution and define.
प्रश्न 5. जल प्रदूषण का अर्थ स्पष्ट कीजिये | जल प्रदूषण के प्रमुख स्रोतो का वर्णन कीजिए | जल प्रदूषण के विभिन्न प्रकारो का उल्लेख कीजिए |
Q 5.Explain the meaning of water pollution. Describe the main sources of water pollution. Discuss various kinds of water pollution.
प्रश्न 6. वायु प्रदूषण क्या है? वायु प्रदूषण के कारणो को स्पष्ट कीजिए |
Q 6.What is Air pollution ? Explain the causes of Air Pollution.
प्रश्न 7. वायु प्रदूषण के स्रोतो का संक्षेप में वर्णन कीजिए|
Q 7.Describe in brief the sources of Air pollution.
प्रश्न 8. कुडा- करकट ( ठोस व्यर्थ पदार्थ) प्रदूषण से आप क्या समझते है? इसके स्रोतो का संक्षेप में वर्णन कीजिए|
Q 8.What do you understand by Solid Waste Pollution ? Describe in brief the Sources of Solid Waste pollution.
प्रश्न 9. जनसंख्या वृद्धि एवं जन जीवन पर प्रभाव की संक्षिप्त विवेचना कीजिए|
Q 9.Discuss in brief the population growth and its effect human life.
प्रश्न पत्र 7 - आधारभूत कम्प्युटर शिक्षा.(BASIC COMPUTER EDUCATION)
प्रश्न 1. कम्प्यूटर से आप क्या समझते है? कम्प्युटर का आविष्कार क्यों हुआ? संक्षेप में स्पष्ट कीजिए| इसके क्या लाभ है?
Q 1.What do you understand by computer? Why computer was invented ? Explain in brief. what are its advantages ?
प्रश्न 2. आधुनिक समाज में कम्प्युटर के उपयोग की संक्षिप्त विवेचना कीजिये |
Q 2.Discuss in brief the use of computer in modern society.
प्रश्न 3. कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकारों का संक्षेप में वर्णन कीजिए |
Q 3. Discuss in brief the History of computer.
प्रश्न 4 . कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकारों का संक्षेप में वर्णन कीजिये |
Q 4. Discuss in brief the different types of computer.
प्रश्न 5. शिक्षा में कम्प्यूटर के प्रयोग की संक्षिप्त विवेचना कीजिये |
Q 5. Discuss in brief us of computer in education.
प्रश्न 6. कम्प्यूटर नेटवर्क का संक्षिप्त परिचय दीजिये तथा इसके भागों का संक्षेप में वर्णन कीजिये |
Q 6.Give a brief introduction of computer network and describe in brief its parts.
प्रश्न 7. इन्टरनेट का संक्षिप्त परिचय दीजिय तथा इसके विकास का वर्णन कीजिये |
Q 7. Give a brief introduction of internet and describe its development .

No comments