Simple Past Tense
Simple Past Tense (सामान्य भूतकाल)
बस छुट गई, सूर्य निकला, घंटी बजी, या मैने उसकी मदद की, या मैने उसे थप्पड मारा ऐसा जब आप कहते है, तब आप सामान्य भूतकाल के वाक्य बोलते है. इन वाक्यो में क्या किया या क्या हुआ यह बताया गया है.
भूतकाल में ( किसी निश्चित समय पर) कोई क्रिया हुई या कोई घटना घटी यह बताने के लिए इस काल का प्रयोग होता है.
सामान्य भूतकाल की रचना:- कर्ता + क्रिया का दूसरा रूप +.........
सामान्य भूतकाल का वाक्य बनाने के लिए आपको क्रिया के दूसरे रूप की जानकारी होनी चाहिए
सामान्य भूतकाल की रचना आप समझ गए होगे. पहले कर्ता, कर्ता के बाद क्रिया का दूसरा रूप, और फिर जो भी हो.
नोट:- कर्ता सिर्फ सजीव शब्द ही नही होता, व्याकरण में निर्जीव शब्द भी कर्ता हो सकता है. जैसे, कक्षा शुरू हुई, बस छुट गई, घंटी बजी, सूर्य निकला इन वाकयों में कक्षा, बस, घंटी और सूर्य कर्ता है
अब निम्न वाक्यों का अध्ययन करें( और फिर इन्ही वाक्यो को फिर से स्वयं करें)
1) वह आया ( आना का अर्थ है come,come का दूसरा रूप है came).
= He came(कर्ता + क्रिया का दूसरा रुप.......).
2) वह गया( जाना अर्थात go, go का दूसरा रुप went).
= He went(कर्ता + क्रिया का दूसरा रूप ).
3) वह भूल गया( भूलना- forget,forget का दूसरा रूप forgot).
= He forgot ( कर्ता + क्रिया का दूसरा रूप....).
5) वह हँसा ( हँसना= laugh, laugh का दूसरा रूप said).
= He laughed(कर्ता + क्रिया का दूसरा रूप....).
6) सूर्य निकला.
The sun rose.
7) सूर्य डूबा.
The sun set.
8) घंटी बजी.
The bell rang.
9) कक्षा प्रारम्भ हुई.
The class started.
10) कक्षा खत्म हुई.
The class finished.
11) उसने पत्र फाड़ डाला ( फाड़ना=tear up).
He tore up the letter.
12) मैने उसका पता लिख लिया ( लिख लेना=write down).
I wrote down his address.
13) उसे गुस्सा आया ( गुस्सा आना =get angry).
He got angry.
14) वह गुस्से से चिल्लाया.
He shouted angrily.
15) आज सुबह मैं 3.30 बजे उठा.
I got up at 3.30 today.
16) उनका पिछले सप्ताह विवाह हुआ ( विवाह होना = get married).
They got married last week.
17) मुझसे उसने पूछा.
He asked me.
18) उसने मुझसे पूछा.
He asked me.
19) पूछा उसने मुझसे.
He asked me.
20) उसने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया.
She gave birth to twins.
21) मैंने ये अनुभव से सीखा.
I learnt this from experience.
22) उसकी आँखें आँसुओं से भर गई.
His eyes filled with tears.
23) ईश्वर ने हमें बचाया.
God saved us.
24) मैंने मोमबत्ती बुझाई( बुझाना=blow out).
I blew out the candle.
25) मुझे यह नौकरी संयोग से मिली.
I got this job by chance.
26) वह दौड़ में पहला आया.
He came first in the race.
27) उसने मुझे दस की एक कड़क नोट दी.
He gave me a crisp ten-rupee note.
28) उसने दस साल पहले नागपुर छोड़ा.
He left Nagpur ten years ago.
29) भूकंप ने पूरा गाँव नष्ट कर दिया.
The earthquake destroyed the whole town..
30) वह किचड़ में मुहँ के बल गिरा.
He fell on his face in the mud.
31) मीटिंग दो घंटे चली.
The meeting lasted two hours.
32) उसने मुझसे झूठ बोला.
He lied to me.
33) वह शांत रहा.
He remained silent/He kept quiet.
34) उसने मुझे धक्का दिया.
He pushed me over.
35) उसने चाय में गलती से नमक डाला.
He put salt in the tea by mistake.
36) उनकी कार किचड़ में फँस गई.
Their car stuck in the mud.
37) मैंने कल रेडियो पर उसका भाषण सुना.
I heard his speech on radio yesterday.
38) उसने समय का सदुपयोग किया.
He made good use of time.
39) मैं बहुत गहरी नींद सोया.
I slept very soundly.
40) मैंने कल उससे इस बारे में बात की.
I spoke to him about this yesterday.
भूतकाल में अक्सर होनी वाली क्रियाएँ अथवा किसी की भूतकाल की कोई आदत व्यक्त करने के लिए भी इस कालका प्रयोग होता है
1) वह हमेशा डायरी और पेन साथ ले जाता था.
He always carried a diary and pen with him.
2) वह हमेशा काले कपड़े पहनता था.
He always wore black clothes.
3) वे साथ रहते, साथ खाते व साथ काम करते थे.
They lived together,ate together and worked together.
4) वह रोज़ रात बच्चे को गा कर सुलाती थी.
She sang her baby to sleep every night.
अब तक हमने देखा कि सामान्य भूतकाल के वाक्यों में क्रिया के अंत में साधारणतः या, यी, ये, आ, ई ,ए, अक्षर होते है. ऊपर दिए गए उदाहरणों में भी आपने यह देखा. लेकिन कभी ऊपर की तरह आया, गया, खाया, पिया, लिखा, पढा, उठा, बैठा न होने पर भी वाक्य सामान्य भूतकाल का हो सकता है. कुछ उदाहरण देखिए.
He needed some more money.

Incredible .... excellent work
ReplyDelete