Simple Tense
Simple Tense (सामान्य काल)
1.)Simple Present Tense सामान्य वर्तमान काल
सामान्य वर्तमान काल के वाक्यों की आपको बोलते समय जरूरत पड़ेगी. इसलिए इस काल के वाक्य कैसे होते है, उनकी रचना अंग्रेज़ी मे कैसे होती है, यह अब हम देखेगे.
अब तक सिखी हुई जानकारी एक बार संक्षेप मे
1) मै जाता हूँ...... I go.
कर्ता+ क्रिया का पहला रूप
2) मैं वहाँ जाता हूँ........... I go there.
3) मै वहाँ हर रोज जाता हूँ...........I go there every day.
- उपर्युक्त सभी वाक्य कर्ता+ क्रिया का पहला रूप(s)+........... इसी रचना के अनुसार बने है. लेकिन किसी भी वाक्य में क्रिया में S नही लगा. अब अगले वाक्य देखें.
1) वह यहाँ आता है.............He comes here.
2) वह खुश दिखता है..........He looks happy.
3) वहअमेरिका में रहता है........He lives in America.
- उपर्युक्त सभी वाक्यो में क्रिया में S लगा है. इस काल के कुछ और उदाहरण देखने के पूर्व क्रिया में S कब लगता है, यह देख लेते है.
सामान्य वर्तमान काल में क्रिया में S कब लगाया जाता है?
क्रिया में S कब लगाया जाता है और कब नही, यह समझना बहुत आसान है.
- कर्ता एकवचन हो तो क्रिया में S लगाते है. जैसे,
वह आता है...........................He comes.
वह खेलता है.........................He plays.
वह हँसता है.........................He laughs.
- और अगर कर्ता बहुवचन हो तो क्रिया में S नही लगता. जैसे,
वे आते हैं.............................They come.
वे खेलते हैं...........................They play.
वे हँसते हैं............................They laugh.
- I और Youएकवचन होने पर भी क्रिया में S नही लगता. जैसे,
मैं आता हूँ............................I come.
मैं हँसता हूँ..........................I laughs.
मैं खेलता हूँ.........................I play.
तुम आते हो.......................You come.
तुम हँसते हो.....................You laugh.
तुम खेलते हो...................You play.
क्रिया में S कब लगाएँ और कब नही यह तो स्पष्ट हो गया. फिर से देखिए:-
कर्ता अगर एकवचन है तो क्रिया में Sलगाएँ. परंतु Iऔर You एकवचन होने के बावजूद क्रिया में S नहीं लगाएँ. और कर्ता बहुवचन हो तब भी क्रिया में S नही लगाएँ.
स्पेलिंग के बारे मे
क्रिया मे S लगाते वक्त क्रिया के आखिरी अक्षर यदि o,s,x,sh या ch हों तो s के बजाए es लगाएँ. जैसे,
go........goes
tax.......taxes
watch.....watches
pass.......passes
wash......washes
teach......teaches
क्रिया के आखिर में यदि y हो तो y का i कर के आगे esलगाएँ. जैसे,
try...........tries
study.........studies
carry.......carries
परंतु y के पहले स्वर हो तो y का i नही किया जाता, तब सिर्फ sलगाएँ. जैसे,
play.........plays
obey.......obeys
buy........buys
अब तक सीखी हुई सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए निम्नलिखित उदहारणों का अध्ययन करें
1. कुत्ते भौंकते हैं.
Dogs bark.
2.कुत्ता भौंकता है.
A dog barks.
3. सूर्य चमकता हैं.
The sun shines.
4. तारे चमकते है.
The stars twinkle.
5. मुझे लगता हैं.
I think.
6. तुम्हे लगता हैं.
You think.
7. उसे लगता हैं.
He thinks.
8. उन्हे लगता है.
They think.
9. मैं झूठ बोलता हूँ.
I lie.
10. वह झूठ बोलता हैं.
He lies.
11. वे झुठ बोलते है.
The lies.
12. मै मेरी गलती मानता हूँ.( मानना=admit)
I admit my mistake.
13. मैं स्कूल साइकिल से जाता हूँ.
I go to school by cycle.
14. मै रोज एक अंग्रेज़ी क्लास में जाता हूँ.
I go to an English class every day.
15. मै ख़ुद को भाग्यशाली समझता हूँ( समझना=consider).
I consider myself lucky.
16. पक्षी घोंसला बनाते है.
Birds build nests.
17. कौवे काँव काँव करते है.(काँव काँव करना=caw).
Crows caw.
18. लोगो को छोटा भाषण पसंद आता है.
people like a short speech.
19. कुछ प्राणी रात में शिकार करते हैं.
Some animals hunt at night.
20. दुकाने रात को 9 बजे बंद होती हैं.
Shop shut at 9 p.m.
21. हमारी दुकान सुबह 9 बजे खुलती हैं.
Our shop opens at 9 a.m.
22. क्लास ठीक 5.30 बजे शुरू होती हैं.
The class starts at 5.30 sharp.
23. क्लास सात बजे खत्म होती हैं
The class finishes at 7.
24. दिवाली साल में एक बार आती हैं.
Diwali comes once a year.
25. दिल्ली जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नं.1 पर आती हैं.
The train for Delhi arrives on platform number one.
26. मेरी त्वचा जाडो में बहुत रुखी हो जाती हैं.
My skin gets very dry in winter.
29. वह धारा प्रवाह अंग्रेज़ी बोलता हैं.
He speaks fluent English.
30. यह घड़ी सही समय दिखाती है.
This watch shows the correct time.
31. मेरी दादी रोज़ सुबह चार बजे उठते हैं.
My grandmother gets up at 4 every morning.
अब ये सभी वाक्य आपको फिर बनाने है. अभ्यास के लिए एक कापी बना सकते है अंग्रेज़ी में वाक्य लिखते वक्त यदि बोल कर लिखें तो अधिक फायदा होगा.

No comments