Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)
Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)
क्रिया जारी है यह दर्शाने के लिए जिस तरह अपूर्ण वर्तमान काल का प्रयोग किया जाता है, उसी प्रकार( बोलते वक्त) क्रिया पूर्ण है यह दर्शाने के लिए पूर्ण वर्तमान काल का प्रयोग किया जाता है.( पूरी हो चुकी क्रिया व्यक्त करते समय यह काल भूतकाल को वर्तमानकाल से जोड़ता है.)
पूर्ण वर्तमान काल के हिंदी वाक्यों में क्रिया के बाद में चुका है, चुकी है, चुके है ये शब्द या क्रिया के अंत में या, ई, ए, ऐसे अक्षर और क्रिया के बाद में है, हैं, हूं ये शब्द होते है.
जैसे :- वह आया है,
वे आए है .
तुम आए हो.
मैं यह समझ गया हूँ.
रचना:- कर्ता +have /has + क्रिया का तीसरा रूप + .......
( क्रिया के तीसरे रूप की जानकारी वेबसाइट पर है इस link पर click करके आप क्रिया के तीसरे रूप की जानकारी ले सकते है.......Type of Verbs .
Has और Have का फर्क
परंतु I और You के साथ( एकवचन होने पर भी) have आता है.
बहुवचन शब्दों के साथ have आता है.
इसका अर्थ यह है कि he, she,it, Ram,Sham के साथ has ; I और You के साथ have , और we,they,people आदि के साथ have आता है.
अब नीचे दिये गए वाक्यों का अध्ययन कीजिए और उसके बाद इन्ही वाक्यों को फिर से खुद अंग्रेज़ी में बनाइए.
1) वह आया है.( आना =to come ,come का तीसरा रूप come ही है).
2) वे आए है.
They have come.
I have come.
You have come.
I have read this website.
I have sent him a letter.
I have taken his permission.
You have changed a lot.
Prices have become risen again.
You have become a father now.
Our boss has called a meeting.
12) मुझे जुकाम हो गया है.( होना = get )
He has got a cold.
14) उसे बुखार आया है.
He has got a fever.
Our baby's teeth have started to fall out.
I have fallen very much behind the time -table.
I have understood this.
I have found a five-rupee-note under the table.
Next door's dog has bitten me again.
I have put five hundred rupee worth of petrol into the car.
पूर्ण वर्तमान काल के बारे में कुछ और जानकारी
- भूतकाल दर्शाने वाले शब्दो के साथ (जैसे, yesterday,last night,in 1980 वगैरह के साथ ) इस कालका प्रयोग नही होता. यानी I have sent him a letter yesterday यह कहना गलत होगा.
- इस काल में (अभी अभी पूरी हुई क्रिया दर्शाते वक्त) just का बहुत बार प्रयोग किया जाता है. जैसे,
- He has just come.
- वह अभी अभी आया है.
- ( वाक्य में just की जगह की ओर ध्यान दे.)
- भूतकाल में शुरू हुई क्रिया अभी भी शुरू है. ऐसा व्यक्त करने के लिए भी पूर्ण वर्तमान काल का प्रयोग होता है. जैसे:-
- He has lived here for ten years.
- उसे यहाँ रहते हुए दस साल हो गए है( और अभी भी यहीं रहता है).
- लेकिन He lived here for ten years. इस सामान्य भूतकाल के वाक्य का अर्थ होता है:- वह यहाँ दस साल रहा ( लेकिन अब वह यहाँ नही रहता 0.
- I have worked in this company for six months का मतलब होगा:- मैंने इस कंपनी मे 6 महीने काम किया( लेकिन अब नही करता)
एकवचन शब्द के साथ has का प्रयोग होता है.
He has come(कर्ता + have /has + क्रिया का तीसरा रूप.........).
3) मैं आया हूँ.
4) तुम आए हो.
5) मैने यह वेबसाइट पढ़ी है.
6) मैंने उसे पत्र भेजा है.
7) मैंने उसकी अनुमति ली है.
8) तुम बहुत बदल गए हो.
9) कीमतें फिर बढ़ गई है.
10) तुम अब पिता बन गए हो.
11) हमारे बॉस ने मीटिंग बुलाई है.
I have got a cold.
13) उसे जुकाम हो गया है.
15) हमारे बच्चे के दाँत गिरने लगे है.
16) मैं टाइमटेबल के बहुत पीछे पड़ गया हूँ.
17) मै यह समझ गया हूँ.
18) मझे टेबल के नीचे एक पाँच रुपये का नोट मिला है.
19) पड़ोसी के कुत्ते ने मुझे फिर काट लिया है.
20) मैंने कार में पाँच सौ रुपये का पेट्रोल डाला है.
😲🤩nice work
ReplyDeleteGood one
ReplyDeleteKeep going. . All the best
ReplyDeleteVery helpful information
ReplyDelete