Future Continuous Tense( अपूर्ण भविष्यकाल)
Future Continuous Tense( अपूर्ण भविष्यकाल)
मैं कल इस वक्त इस वेबसाइट का अध्ययन कर रहा हूंगा.
अपूर्ण भविष्यकाल के इस वाक्य से इस काल का प्रयोग इस प्रकार समझ में आता है:- भविष्य में किसी समय पर कोई क्रिया जारी रहेगी यह व्यक्त करने के लिए इस काल का प्रयोग होता है
क्रिया शुरू रहने की संभावना व्यक्त करने के लिए भी यह काल प्रयोग में लाया जा सकता है.
जैसे.. वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा.
अपूर्ण भविष्यकाल की पहचान:- वाक्य के अंत में रहा होगा( अर्थात क्रिया के अंत में रहा उसके बाद होगा, होगी ऐसे शब्द)
रचना:- कर्ता +will be + क्रिया का ing रूप..
उदहारणHe will be coming.( कर्ता +will be + क्रिया का ing ..).
He will be studying.
I will be teaching this time tomorrow.
4) मैं कल इस वक्त इस वेब साइट का अध्ययन कर रहा हूंगा.
I will be studying this website this time tomorrow.
5) आप जल्द ही अंग्रेज़ी बोल रहे होंगे.
You will be speaking English very soon.
He will be watching TV.
He will be going.
8) वह हँस रहा होगा.
He will be laughing.
9) वह पेड़ों को पानी दे रहा होगा.
He will be watering the plants.
10) वह रेडियो सुन रहा होगा.
He will be listening to radio.
11) बच्चे खेल रहे होंगे.
Boys will be playing.
He will be waiting for you.
He will be watching television.
यही वाक्य अभ्यास के तौर पर पुनः करें.
कोई क्रिया भविष्य में होगी यह बताने के लिए भी अपूर्ण भविष्यकाल का प्रयोग हो सकता है.
जैसे........I will be meeting him tomorrow.
मै उसे कल मिलूंगा.
परंतु इस वाक्य से क्रिया होगी इतना ही अर्थ व्यक्त होता है.I will meet him tomorrow इस सामान्य भविष्य काल के वाक्य जैसा कर्ता का निश्चय अथवा निर्णय इस वाक्य में व्यक्त नही होता. सिर्फ हमेशा की तरह क्रिया होगी और उसमें विशेष कुछ भी नही है ऐसा अपूर्ण भविष्यकाल के वाक्य से प्रदर्शित होता है. एक बार फिर देखे.
1) Rahul will not sit here.
2)Rahul will not be sitting here.
इनमें से पहले वाक्य में कर्ता का यहाँ न बैठने का निर्णय दिखाई पड़ता है. जब कि दूसरे वाक्य में कर्ता का निश्चय या निर्णय व्यक्त नही होता. दूसरा वाक्य सिर्फ एक जानकारी देने वाला वाक्य है. उसका अर्थ है कि राहुल यहाँ नही बैठेगा क्योंकि वह यहाँ नही बैठता- यह उसकी जगह नही है. ऐसे और कुछ उदहारण
वह आज क्लास में नही आएगा.
4) I will be going to Mumbai tomorrow.
मैं कल मुंबई जाऊंगा.
5)I will be wearing this dress to the party.
मैं यह ड्रेस पार्टी में पहनूंगा.
6)Which dress will you be wearing to the party?
उपर्युक्त दो प्रश्न दूसरे प्रकार से भी पूछे जा सकते है- अपूर्ण वर्तमानकाल का प्रयोग करके या फिर
be going to का प्रयोग कर के. जैसे
परंतु तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो अपूर्ण भविष्यकाल के वाक्य अधिक विनम्र समझे जाते है.
अपूर्ण काल मे साधारणतः प्रयोग में न आने वाली क्रियाएँ
निम्न क्रियाओं का साधारणतः अपूर्ण काल में प्रयोग नही किया जाता.
believe विश्वास करना
cost कीमत होना
exist अस्तिव में होना
forget भूलना
imagine कल्पना करना
love प्रेम करना
please खुश करना
agree सहमत होना
attract आकर्षित करना
care परवाह करना
dislike ना पंसद होना
fear डरना
hear सुनना
like पसंद करना
need जरूरत होना
realize समझना, जनना
recognize पहचानना
regret बुरा लगना
respect आदर करना
think लगना, सोचना
want इच्छा होना
regard मानना, समझना
remember याद करना
trust विश्वास रखना
wish चाहना
1) I was just thinking of you.
मै तुम्हारे बारे मे ही सोच रहा था.
2) I am thinking of going to America.
मै अमेरिका जाने का सोच रहा हूँ.
3) What are you thinking about?
feel यह क्रिया महसूस करना(sense)/ लगना(think) इस अर्थ से अपूर्ण काल में प्रयोग में नही आती. इसलिए हम I feel the earth shaking और I feel this is unreasonable ऐसा कहते है. I am feeling..... नही. लेकिन feel का प्रयोग यदि मानसिक या शारीरिक अवस्था व्यक्त करने वाले विशेषण के साथ हो, तब feel यह क्रिया सामान्य अथवा अपूर्ण किसी भी काल में आ सकती है. जैसे, I feel better now या I am feeling better now.
अपूर्ण काल में प्रयोग में न आने वाली क्रियाएँ
नीचे दी गई क्रियाएँ अपूर्ण काल में प्रयोग में नही आती.
appear दिखना, लगना
contain के अंदर होना
desire बहुत इच्छा होना
detest घृणा करना
hate नफरत करना
consist of का बना हुआ होना
deserve के लिए योग्य होना
despise तुच्छ समझना
forgive माफ करना
know जानना, मालूम होना
mean अर्थ होना
possess का मालिक होना
recall याद करना
resemble समान दिखना
suspect शक करना
own का मालिक होना
prefer प्रधानता देना
require जरूरत होना
seem दिखना(जैसे, खुश)
understand समझना
उपर्युक्त क्रियाएँ अपूर्णकाल मे प्रयोग में नही आती इसका मतलब है:-
I am knowing this ऐसा नही कहा जाता, I know this ऐसा कहा जाता है
I am understanding your problem नही बोलते, i understand your problem कहते है
I am hating you नही कहते, i hate you कहते है.
1) वह आ रहा होगा.
2) वह पढ़ाई कर रहा होगा.
3) मैं कल इस वक्त पढ़ा रहा हूंगा.
6) वह टीवी देख रहा होगा.
7) वह जा रहा होगा.
12) वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा.
13) वह टीवी देख रहा होगा.
1) He will not be attending the meeting.
वह सभा में उपस्थित नही रहेगा.
2) we will be leaving tonight.
हम आज रात निकलेंगे.
3)He won't be coming to the class today.
पार्टी में तुम कौन सी ड्रेस पहनोगे?
Which dress are you wearing to the party?
Which dress are you going to wear to the party?
adore पूजनीय मानना
amuse मनोरंजन करना
कुछ क्रिया जो एक अर्थ से अपूर्ण काल में प्रयोग में नही आता वे दूसरे किसी अर्थ से प्रयोग में आ सकती है. जैसे think यह क्रिया लगना इस अर्थ से अपूर्ण काल में आम तौर पर प्रयोग में नही आती, लेकिन सोचना इस अर्थ से think का प्रयोग अपूर्ण काल में किया जा सकता है. जैसे,
तुम किस बारे में सोच रहे हो?
Knowledgeable
ReplyDeleteU are doing noble work for the society... Keep going
ReplyDeleteI'm following these simple steps to learn English
ReplyDelete