Past Continuous Tense
Past Continuous Tense अपूर्ण भूतकाल
नीचे दिये गए वाक्य से आपको अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग ध्यान में आ जाएगा.
मैं कल इस वक्त यह वेबसाइट पढ़ रहा था.
(= अर्थात भूवकाल में वेबसाइट पढ़ने की क्रिया जारी थी)
प्रयोग : भूतकाल के किसी समय कोई क्रिया जारी थी यह दर्शाने के लिए अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग होता है.
अपूर्ण भूतकाल की पहचान:- क्रिया के अंत में रहा, रही, रहे और उसके बाद था, थी, थे. ( अर्थात वाक्य के अंत में रहा था. जैसे, जा रहा था, आ रहा था).
रचना :- कर्ता + was /were + क्रिया के साथ ing
was/were का फ़र्क
एकवचन शब्दो के साथ was. बहुवचन शब्दो के साथ और you के साथ were.
                                          उदहारण
1) मैं जा रहा था.
I was going.( कर्ता +was/were + क्रिया ing....).
I was going.( कर्ता +was/were + क्रिया ing....).
2) हम जा रहे थे.
we were going.
3) मैं लिख रहा था.
we were going.
3) मैं लिख रहा था.
    I was writing.
4) हम लिख रहे थे.
we were writing.
4) हम लिख रहे थे.
we were writing.
5) मैं सोच रहा था.
I was thinking.
6) हम सोच रहे थे.
we were thinking.
7) मैं बोल रहा था.
I was saying.
8) हम बोल रहे थे.
we were saying.
9) वह आ रहा था.
He was coming.
10) वे आ रहे थे.
They were coming.
11) वह मुझे बता रहा था.
He was telling me.
12) वे मुझे बता रहे थे.
They were telling me.
13) वह मेरी तरफ देख रहा था.
He was looking at me.
14). वह तुम्हारी तारीफ कर रहा था.
He was praising you.
I was thinking.
6) हम सोच रहे थे.
we were thinking.
7) मैं बोल रहा था.
I was saying.
8) हम बोल रहे थे.
we were saying.
9) वह आ रहा था.
He was coming.
10) वे आ रहे थे.
They were coming.
11) वह मुझे बता रहा था.
He was telling me.
12) वे मुझे बता रहे थे.
They were telling me.
13) वह मेरी तरफ देख रहा था.
He was looking at me.
14). वह तुम्हारी तारीफ कर रहा था.
He was praising you.
15) वे मेरी तरफ देख रहे थे.
They were looking at me.
They were looking at me.
16) वह तुम्हारी तारीफ कर रहा था.
He was praising you.
17) वे तुम्हारी तारीफ कर रहे थे.
They were praising you.
18) लहरें किनारे पर टकरा रही थी.
Waves were crashing on the shore.
He was praising you.
17) वे तुम्हारी तारीफ कर रहे थे.
They were praising you.
18) लहरें किनारे पर टकरा रही थी.
Waves were crashing on the shore.
19) लोग कुएँ से पानी निकाल रहे थे.
people were drawing water from a well.
20) उसे अजीब लग रहा था.
He was feeling strange/funny.
people were drawing water from a well.
20) उसे अजीब लग रहा था.
He was feeling strange/funny.
21) हवा चल रही थी.
The wind was blowing.
The wind was blowing.
22) भैंसे कीचड़ में लोट रही थी.
Buffaloes were wallowing in the mud.
Buffaloes were wallowing in the mud.
23) मैं कतार मैं मेरी बारी की राह देख रहा था.
I was waiting for my turn in the queue.
I was waiting for my turn in the queue.
24) उसे बहुत पसीना आ रहा था.
He was sweating profusely.
He was sweating profusely.
25) मैं कल इस वक्त यह वेबसाइट पढ़ रहा था.
I was reading this website this time yesterday.
I was reading this website this time yesterday.
क्रिया के अंत में रहा ,रही, रहे न होने पर भी अगर वाक्य में( क्रिया जारी थी) ऐसा अर्थ हो तो वह वाक्य भी अपूर्ण भूतकाल का होगा. जैसे,
1) वह खड़ा था.
    He was standing.
2) वह कतार में खड़ा था.
     He was standing in a queue.
3) वह बैठा था.
   He was sitting.
4) वह रसोईघर में बैठी थी.
    She was sitting in kitchen.
5) उसने नया ड्रेस पहना हुआ था.
    He was wearing a new dress.
Incredible
ReplyDeleteNice information
ReplyDeleteAWESOME
ReplyDelete