Past Perfect Tense
Past Perfect Tense पूर्ण भूतकाल
एक वाक्य में देखें:-
2) मैने उसे आने के लिए सुबह दस बजे फोन किया था.
यदि यह वाक्य आप शाम 6 बजे बोल रहे हों तो दोपहर के दो बजे यह समय भूतकाल का हुआ. और फोन करने की क्रिया इस भूतकाल के समय ( अर्थात दोपहर दो बजे) के पहले ही हो चुकी थी.
ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिए अर्थात कोई क्रिया भूतकाल के किसी( निश्चित) समय से पहले अथवा उस समय तक पूरी हो गई थी ऐसा दर्शाने
के लिए पूर्ण भूतकाल का प्रयोग होता है.
1)मैंने उसे सुबह दस बजे फोन किया था.
यह पूर्ण भूतकालका वाक्यहै. इससे पूर्ण भूतकाल की पहचान इस तरह समझ में आती है.
पहचान:-
क्रिया के अंत में आ , ई, ए ये अक्षर तथा क्रिया के बाद था, थी, थे ये शब्द. ( यानी वाक्य के अंत में या था, आ था ए थे )
रचना:- कर्ता + had + क्रिया का तीसरा रूप + ..
उदहारण
1) मैंने उसे सुबह 10 बजे फोन किया था.
I had called him at 10 in the morning.
2) वह आया था.
He had come. ( कर्ता +had + क्रिया का तीसरा रूप..)
3) वे यहाँ आए थे.
They had come here.
4) मैं वहाँ गया था.
I had gone there.
5) मैंने उसे बताया था.
I had told him.
6) मैंने उससे पूछा था.
I had asked him.
7) उसने मुझे वचन दिया था.
He had given me a promise.
8) हम वहाँ एक बार गए थे.
We had gone there once.
9) हम आठ लोग वहाँ गए थे.
Eight of us had gone there.
10) उसने मुझे वहाँ जाने की सलाह दी थी.
He had advised me to go there.
11) हमने उसकी अनुमति ली थी.
We had taken his permission.
12) हमने उन्हे आमंत्रण दिया था.
We had invited them.
- भूतकाल में किसी निश्चित वक्त के पहले शुरू हुई कोई क्रिया उस वक्त भी शुरू ही थी ऐसा दर्शाने के लिए भी पूर्ण भूतकाल का प्रयोग किया जा सकता है.
- जैसे :-
- In 1985, I had lived in Mumbai for 10 years.
1985 में मुझे मुंबई में रहते हुए 10 साल हो चुके थे.
I daily read the contents of this website thanks for giving such good content.
ReplyDelete