What is Sentence making and some information
रचना क्रम 1
There + be का रूप + ( विशेषण ) + संज्ञा + ...........
be यह क्रिया और be के रूप आपके लिये नए नही है. काल के अनुसार be के रूप का प्रयोग करे. वाक्य वर्तमान का हो तो be का वर्तमान काल का रूप आएगा.
am/is/are ये be के वर्तमान काल के रूप है. वाक्य में can, should आदि सरीखी साहायक क्रियाओं का प्रयोग करने की आवश्यकता हो तो उसके साथ be आएगा. वाक्य में have/has का प्रयोग करने की जरूरत हो तो have /has के साथ be का तीसरा रूप यानी been आएगा.
अब रचना का प्रयोग समझने के लिए अगले वाक्यों पर ध्यान दें.
1. हमारे बगीचे में आम के तीन पेड़ है.
1.Three mango trees are in our garden.
2. जुलूस में सैकड़ो लोग थे.
2.Hundereds of people were in the procession.
3. हमारे घर के सामने पेड़ है.
3.A tree is in front of our house.
4. तुम्हारी चाय में मक्खी है.
4.A fly is in your tea.
5. साल में365 दिन होते है
5.365 days are in a year.
इस प्रकार कहना संभव होने पर भी ऐसे वाक्य प्रारंभ करने के लिये सामान्यत हम there का प्रयोग करते है. ऊपर के वाकय there का इस्तेमाल करके इस तरह होगे.
1. There are three mango tree in our garden.
There + be का रूप + विशेषण + नाम + शेष भाग
2.There were hundreds of people in the procession.
3.There is tree in front of our house.
4.There is a fly in your tea.
5.There are 365 days in a year.
रचना क्रम . २
Conditionals ( शर्त वाले वाक्य )
शर्त वाले वाक्यों की अंग्रेजी में चार प्रमुख रचनाएँ है.
रचना 1:- If + वर्तमान काल का वाक्य
प्रयोग : कोई सामान्य अथवा वैज्ञानिक सत्य बताते समय इस रचना का प्रयोग किया जाता है जैसे
1. यदि आप दो में दो मिलाएँ तो चार होते है
If you add 2 and 2 you get four.
If वर्तमान काल वर्तमान काल
2. पानी पर तेल उड़ेले तो वह तैरता है.
If you pour oil on water, it floats.
रचना 3:- If + पूर्ण भूतकाल का वाक्य , कर्ता + would / could /might + have क्रिया का तीसरा रूप......
प्रयोग : भूतकाल में संभवनीय लेकिन घटित न हुई बातो मे बोलते समय इस रचना का प्रयोग किया जाता है.
1. तुमने पढ़ाई की होती तो तुम पास हो जाते.
If you had studied , you would have passed.
If + पूर्ण भूतकाल का वाक्प, कर्ता + would have + क्रिया का तीसरा रुप.
2. तुमने मुझसे पूछा होता तो मैने तुम्हे बताया होता.
If you had asked me, I would have told you.
रचना क्रम 4:-
If + सामान्य भूतकाल का वाक्य, कर्ता + would / could /might + क्रिया का पहला रुप
प्रयोग : जो घटित होने की संभावना नही है, उसके बारे में बात करते समय अथवा काल्पनिक शर्त व्यक्त करते समय इस रचना का प्रयोग किया जाता है.
1. उसने हमसे पूछा तो हम उसे बताएंगे.
If he asked us, we would tell him.
If + सामान्य भूतकाल, कर्ता + would + क्रिया का पहला रूप.
प्रयोग : जो घटित होने की संभावना नही है, उसके बारे में बात करते समय अथवा काल्पनिक शर्त व्यक्त करते समय इस रचना का प्रयोग किया जाता है
1. उसने हमसे पूछा तो हम उसे बताएंगे.
If he asked us , we would tell him.
If + सामान्यभूतकाल, कर्ता + क्रिया का पहला रूप
इस वाक्य से व्यक्त होने वाला अर्थ: लेकिन वह हमसे नही पूछेगा अथवा पूछने की संभावना नही है.
तीसरी तथा चौथी रचना में अधिकतर would का प्रयोग होता है. लेकिन would के बजाय could अथवा might का प्रयोग भी आवश्यकतानुसार किया जा सकता है. could का प्रयोग सामान्यतः योग्यता दर्शाने के लिये तथा might का प्रयोग संभावना दर्शाने के लिये किया जाता है. जैसे,
1. तुमने उसे अपनी परेशानी बताई होती तो वह तुम्हारी सहायता कर सकता था.
If you had told him your problem, he could have helped you.
तीसरी तथा चौथी रचना में कर्ता I अथवा we हो तो would की जगह should का भी प्रयोग किया जा सकता है जैसे,
If I had studied ,I should have passed.
मैंने पढ़ाई की होती तो मै पास हो जाता.
रचना क्र. 3
कर्ता + am/is/are + always + क्रिया के साथ ing .....
इस रचना में am/ is/are का अर्थ रहता है, रहती है, रहते है इस प्रकार होता है, और always का अर्थ हमेशा
उदहारण
1. वह हमेशा चिंता करता रहता है.
He is always worrying.
2.वह हमेशा शिकायत करता रहता है.
He is always complaining.
3. वह हमेशा अपने नाखून चबाता रहता है.
He always biting his nails.
रचना क्रम:4
किसी भी प्रकार का वाक्य + प्रश्नवाचक शब्द + कयनवाचक वाक्य
किसी भी प्रकार का वाक्य का अर्थ है आज्ञावचक, प्रश्नवाचक या कथनवायक कोई भी वाक्य प्रारंभ में आ सकता है. लेकिन बीच में प्रश्नवाचक शब्द आने के बाद अगला वाक्य कथनवाचक ही आएगा. इस रचना का तभी प्रयोग किया जाता है, जब हमारे वाक्य में दो भाग हों. और इनमें से एक भाग में प्रश्नवाचक शब्द हो. यह प्रश्नवाचक शब्द वाला हिस्सा अंग्रेजी वाक्य में बाद में आएगा. शुरुआता में नही
उदाहरण
वह क्या कर रहा है उससे पूछो.
Ask him what he is doing.
किसी भी प्रकार का वाक्य + प्रश्न . शब्द + कथन वाचक वाक्य
1. मेरी समझ में नही आ रहा है कि उस मूर्ख को नौकरी कैसे मिली.
I can not understand how that idiot got the job.
ध्यान दे: यदि आपको सिर्फ वह क्या कर रहा है? इतना ही प्रश्न पूछना हो तब आप what के बाद तुरंत he नही कहेंगे. तब आपका वाक्य what is he doing ? इस प्रकार होगा. लेकिन उपयुक्त वाक्य में what के बाद he आया है, क्योंकि वहाँ रचनानुसार प्रसनवाचक शब्द के बाद कथनवाचक वाक्य चाहिये.
1. क्या तुम जानते हो वह कब वापस आएगा?
Do you known when he will come back?
2. लोगो को क्या लगता है उसकी मुझे परवाह नही है.
I do not care what people think.
3. वह कहाँ गया कोई नही जानता.
No one knows where he went.
please see more pages you got more information for increase your knowledge read this website.


No comments