Stories behind words
Stories behind words (शब्दों की कहानियाँ)
कोई भी चीज रहे, वह कही न कही से आई हुई होती है. शब्दों का ऐसा ही. कोई भी शब्द क्यो न हो. वह शब्द कही नकही से आया हुआ होता है और शब्दों की कहानियाँ नामक पेज में आपको यही देखना है.
alphabet
अल्फबेट
जैसे हिंदी वर्णमाला में अ, आ, इ ई,.......... से प्रारंभ होती है, वैसे ही ग्रीक वर्णमाला alpha ,beta, gamma ,delta, ......... इस तरह प्रारंभ होती है. इनमें से alpha और beta इन दोनों को जोड़ कर बनाया गया है alphabet यह शब्द. alphabet का अर्थ है वर्णमाला और वर्णमाला को alphabet कहना तर्कसंगत है. क्योंकि हम किसी भी भाषा में alphabet सीखते है यानी दूसरे शब्दो में हम उस भाषा के alpha, beta.... सीखते है.
ambidextrous
आमिडेक्स्ट्रस
दोनों हाथ समान कुशलता से प्रयोग कर सकने वाला.
यह शब्द बना है लैटिन भाषा के dexter से. इस dexter का अर्थ होता है दाहिना हाथ ambi का अर्थ दोनों और ous का यहाँ अर्थ है वाला. अर्थात ambidextrous का शाब्दिक अर्थ हुआ दोनों दाहिने हाथ वाला दुनिया मे कही भी दाहिना हाथ सामान्यतः कुशलता का प्रतीक माना जाता है इसलिये जब हम किसी को ambidextrous कहते है तो हमारा अर्थ होता है वह अपने दोनो हाथ समान कुशलता से प्रयोग कर सकता है
Argus-eyed
आर्गस आइड
एक राक्षस के नाम से यह शब्द अंग्रेजी में आया है. उस राक्षस का नाम था Argus ( आर्गस). इस राक्षस के 100 आँखे थी. जिनमें से कुछ न कुछ आँखे हमेशा खुली रहती थी. तो आँखो के लिये पहचाने जाने वाले इस राक्षस के नाम से बने Argus-eyed इस शब्द के अर्थ का आप अंदाजा लगा सकते है. Argus -eyed यानी तीक्ष्ण दृष्टि वाला, जागरूक, सावधान, दक्ष
bobby
बाॅबि
bobby यह शब्द Robert इस नाम का सामान्य रूप है. उन्नीसवी सदी के प्रारंभ में सर राबर्ट पील नामक व्यक्ति के द्वारा लंदन में पुलिस विभाग की स्थापना करने के बाद bobby यह शब्द प्रचलित हुआ. लंदन के पुलिस वालो को प्रांभ में bobby's men ( यानी बॉबी के आदमी) कहा जाता था. आगे जाकर bobby's men के बजाय सिर्फ bobbies यह शब्द प्रचलित हुआ. तो ऐसा इतिहास है bobby का जिसका अर्थ होता है पुलिस सिपाही.
bowdlerize
बाउडलराइज
यह शब्द Thomas Bowdler इस आदमी के नाम पर से बना है. इस Bowdler ने 1818 में शेम्सपियर का कार्य परिवार आवृति इस नाम से प्रकाशित किया था. इस आवृति में से ऐसी चीजो को हटाया गया था. जो परिवार के छोटे बडे सदस्यो के सामने जोर से पढ सकना मुश्किल था. यह आवृति प्रकाशित कर Bowdler ने खुद के नाम को अमर करने के साथ साथ ही हमें bowdlerize यह शब्द भी दिया, जिसका अर्थ होता है( किताब में से बच्चों के लिये उचित न होने वाला भाग ) हटाना.
boycott
बाइकॉट
कैप्टन चार्ल्स बाइकॉट नाम का एक आदमी था. एक आयरिश सरदार की जमीन और दूसरी संपत्ति का बाइकाट एजेंट था. 1880 की यह घटना है. इस बाइकॉट द्वारा की गई भारी किराया वृद्धि के निषेधार्थ किरायेदारो ने उसका बिहष्कार किया. स्थानीय दुकानदारो ने उसे कुछ भी बेचना बंद कर दिया. उसकी संपत्ति नष्ट की गई. अंत में वह आय लैड छोड़कर इंग्लैंड भाग लेकिन जाते जाते boycott शब्द दे गया. boycott का अर्थ होता है बहिष्कार करना. और आप किसी का बहिष्कार करते है यानी दूसरे शब्दों में आप उसे नया Boycott बना देते है.
breakfast
ब्रेकफस्ट
आपका सुपरिचित यह शब्द break और fast इन दो छोटे छोटे शब्दो से मिल कर बना है. break का अर्थ आप जानते है. तोडन और fast का अर्थ होता है उपवास तो जब आप सुबह breakfast ( नाश्ता )करते है तो आप दूसरे शब्दो में रात भर का उपवास ही तोड़ते है - और क्या?
brunch
ब्रन्च
इस शब्द का अर्थ होता है सुबह देर से लिया गया भोजन. यह भोजन यानी नाश्ता और दोपहर का भोजन एक साथ हुआ. और brunch शब्द भी वही बताता है. breakfast और lunch इन दोनो शब्दों को मिलाकर brunch यह शब्द बना है.(breakfast का br + lunch का unch ). इस प्रकार अंग्रेजी में और भी कुछ शब्द बने है. उदाहरणार्थ motel यह शब्द.
motor और hotel इन इन दो शब्दो को मिलाकर motel यह शब्द बना है. motel का अर्थ होता है. खुद की मोटर से यात्रा करने वालो के लिये बांधा गया। खास होटल( जिसमें अक्सर प्रत्येक कमरे के बगल में कार रखने के लिये जगह होती है.)
smog ( स्मॉग) यह शब्द भी इसी तरह के शब्दो का ही उदाहरण है.smoke और fog के मिश्रण से तैयार हुए इस शब्द का अर्थ होता है धुआँ और कुहरे का मिश्रण.
celling
सीलिंग
celling यह शब्द बना है फ्रेंच भाषा केceil से.ceil इस फ्रेंच शब्द का अर्थ होता है आकाश. और आकाश इस अर्थ के शब्द से छत इस अर्थ का शब्द तैयार हुआ हो इसमें आश्चर्यजनक कुछ भी नहीं है. क्योंकि पुराकाल में आकाश ही तो मानव के लिये असली छत थी.
chauvinist
शोविनिस्ट
यह शब्द तैयार हुआ निकोलस शोविन (Nicholas Chauvin) नामक नेपोलियन के एक निष्ठावान सैनिक पर से. यह सैनिक नेपोलियन का भक्त था. वॉटरलू के युद्ध में नेपोलियन की भीषण पराजय के बाद भी इस घायल सैनिक ने नेपोलियन का स्तुतिगान करना कभी बंद नही किया. Chauvin नामक इस नेपोलियन भक्त से बने chauvinist का अब अर्थ होता है अविचारी देशभक्त, अपने देश पर अंधेपन से प्रेम करने वाला मनुष्य.
climate
क्लाइमेट
समुद्र के पार जाने वाले जहाजो का कोई निरीक्षण करे तो उसे दिखाई देगा कि कुछ समय के बाद ये जहाज दिखाई देना बंद हो जाते है. ग्रीक लोगो ने जब यह देखा तो उन्हें ऐसा लगा कि समुद्र में ढलान है. इस ढलान के लिये ग्रीकलोगो केपास klima यह शब्द था. ग्रीकों को लगता था कि इस ढलान का मौसम पर असर होता है. इस ढलान और मौसम को ग्रीक लोगो ने इस तरह जोड दिया कि इस klima से बने climate शब्द का अर्थ हुआ मौसम.
clove
क्लोव
clove शब्द लॉटिन भाषा के clovis से बना है. इस clovis का अर्थ होता है कील . और लौंग तथा कील के आकार में जो समानता है, उसे देखते हुये जिसने भी लौंग को पहली बार clove कहा होगा, उसने ऐसा क्यों कहा होगा यह समझना बहुत कठिन नही है.
comrade
कॉमरेड
लैटिन भाषा मेंcamera शब्द का अर्थ कमरा( room) होता था. यह शब्द स्पनिंश भाषा मेंcamara बन कर

No comments