Imperative sentences (आज्ञावाचक वाक्य)
Imperative sentences (आज्ञावाचक वाक्य)
आज्ञावाचक वाक्य के अध्ययन का प्रारंभ हम आज्ञावचक वाक्य की सबसे सरल किंतु सबसे प्रमुख रचना के द्वारा कर रहे है.
रचना:- क्रिया का पहला रूप +....
उदहारण
1. जाओ-----Go.
2. सुनो-------Listen.
3. रुको-----Stop.
4. आओ------Come.
5. सोचो------Think.
6. दौडो------Run.
ये एक एक शब्द के वाक्य हुए. इससे समझ में आता है. कि एक शब्द का भी वाक्य हो सकता है. वैसे वाक्य में सामान्यता: एक से अधिक शब्द ही होते है. लेकिन अगर एक ही शब्द से भी पूर्ण अर्थ निकल रहा हो तो वह एक शब्द भी वाक्य हो सकता है. जैसे हम किसी से कहे' जाओ' , तो उसे इसका अर्थ समझ आता है और वह चला जाता है इसलिये जाओ यह एक वाक्य हुआ.
उदहारण
1) फिर सोचो.
Think.again.
2) मुझे बताओ.
Tell me.
3) उससे पूछो.
Ask him.
4) बोर्ड की ओर देखो.
Look at the board.
5) मोमबत्ती बुसाओ.
Blow out the candle.
1. आज्ञावाचक वाक्य में you इस सर्वनाम का प्रयोग करने की सामान्यतः आवश्यकता नही पड़ती-- लेकिन कभी कभी आगे की तरह you का प्रयोग किया जा सकता है.
1) तुम चलो आगे-- मैं आ ही रहा हूँ.
You go on (ahead)-I am just coming.
2) अरे तुम, इधर आओ.
Hey,you !Come over here.
2. आज्ञावाचक वाक्य में क्रिया पर जोर देने के लिये अथवा आग्रह व्यक्त करने के लिये नीचे की तरह do का प्रयोग किया जा सकता है.
1) अब चुप बैठो जरा.
Do shut up now.
2) फिर से जरूर आइये.
Do come again.
रचना:-Do not + क्रिया का पहला रूप +.....
3. यह नकारात्मक आज्ञावाचक वाक्य की रचना है. कोई क्रिया न/ नही/ मत करे यह बताने के लिये इस रचना का प्रयोग किया जाता है.
उदहारण1) मत जाओ.
Do not go.
2) मत आओ.
Do not come.
3) फिर से यहाँ मत आना.
Do not come here again.
4) चिल्लाओ मत.
Do not shout.
5) मत हँसो.
Do not laugh.
4. मत करो ऐसा अंग्रेजी में कहने के लिये वाक्य प्रारंभ do not से होता है, यह हमने देखा. इसी तरह कभी भी मत/ नही करना ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये do not के स्थान पर never का प्रयोग किया जा सकता है.
उदहारण
1) कभी भी निराश मत होना.
Never get disappointed.
2) कभी किसी पर हँसना नही.
Never laugh at anyone.
5. आज्ञावाचक वाक्य में let का प्रयोग
प्रमुखतः करने दो, करेंगे, करें ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये अंग्रेजी में वाक्य का प्रारंभ let से किया जाता है.
उदहारण
1) मुझे सोचने दो.
Let me think.
2) उसे पढ़ने दो.
Let him study.
3) उसे अंदर आने दो.
Let him come in.
6. कथनवाचक वाक्य का जवाब देने के लिये let का प्रयोग किया जा सकता है. जैसे:-
1) लोग तुम पर हँसेंगे.
people will laugh at you.
2) वह तुम्हारी मदद नही करेगा.
He will not help you.
7. विनती करने के तरीके
विनती करने का एक तरीका यह है कि आज्ञावाचक वाक्य के प्रारंभ में please इस शब्द का प्रयोग किया जाता है.
उदहारण
1) कृपया मेरी सहायता करे.
Please help me.
2) कृपया घास पर न चले.
Please do not walk on the grass.

God work
ReplyDelete