What Are Exclamatory Sentences

 Exclamatory sentences (विस्मयादिबोधक वाक्य)



विस्मयादिबोधक वाक्य अंग्रेज़ी में प्रमुखतः दो तरह से प्रारंभ होते है. एक what से तथा दूसरा how से. अब what से शुरू होने वाले तथा how से शुरू होने वाले विस्मयादिबोधक वक्यो की सामान्य रचना ध्यान में लेकर हम विस्मयादिबोधक वाक्यों के अध्ययन की शुरुआत करेंगे:-

1.What + (a/an) +( विशेषण) + संज्ञा + (कर्ता + क्रिया ) ..!

2.How + विशेषण / क्रियाविशेषण + कर्ता + क्रिया ..!

उदहारण

1) कितना सुंदर कुत्ता है

What a lovely dog/How lovely the dog is!

2) कितनी डरावनी रात है.

What a horrible night it is !/ How horrible the nigh is!

अगले दो नियम पर ध्यान दें.

1.विस्मयादिबोधक वाक्य में संज्ञा हो तो तब ही विस्मयादिबोधक वाक्य की शुरुआत what से की जा सकती है.
2.विस्मयादिबोधक वाक्य में विशेषण अथवा क्रिया विशेषण हो तब ही वाक्य की शुरुआत how से की जा सकती है.

उदहारण

1) क्या संयोग है!

What a coincidence!

2) कितनी आलसी हो तुम!

How lazy you are!

3) क्या मुर्ख आदमी है!

What a fool /What a foolish person!

How से प्रारंभ होने वाले विस्मयादिबोधक वाक्य How + विशेषण + of +me,him,you,them ऐसे शब्द + (to + क्रिया का पहला रूप.........)! इस रचना से भी बनते है.

उदहारण

1) कितनी दयालुता है आपकी!

How kind of you!

2) इतनी देर से उठना, यानी कितना आलसीपन है तुम्हारा!

How lazy of you to get up so late!

विस्मयादिबोधक वाक्य अंग्रेज़ी में अधिकांशतः what अथवा how से प्रारंभ होते है. विस्मयादिबोधक वाक्य सामान्यतः कर्ता से प्रारंभ नही होते. लेकिन निम्न कुछ वाक्यों की तरफ ध्यान दें.

1) इतना आलसी है वह!

He is so lazy!

2) कितने दयालु है आप!

(Oh)You are so kind!



No comments

Powered by Blogger.