How To Use Whom
How To Use Whom
Whom-- किसे, किससे किसकी
1) तुमने किससे पूछा?
Whom did you ask?
2) तुमने किससे पूछा था?
Whom had you asked?
Whom had you asked?
3) तुम किससे पूछ रहे हो?
Whom are you asking?
Whom are you asking?
4) तुम किसे बता रहे हो?
Whom are you telling?
Whom are you telling?
5) उसने किसकी मदद की?
Whom did he help?
6) तुम किसकी साहयता करोगे?
Whom will you help?
Whom will you help?
7) हम अब किससे पूछें?
Whom shall we ask now?
Whom shall we ask now?
8) यह किसे अच्छा लगता है?
किसे/ किससे के लिए अंग्रेजी में सामान्य शब्द है whom. लेकिन किसे युक्त वाक्य में कर्ता न हो तो किसे के लिये अंग्रेज़ी में who का प्रयोग किया जाता है. किसे के वाक्य में अक्सर कर्ता होता है. जैसे तुमने किससे पूछा? तुमने किसे बताया? इन वाक्यों में तुम यह शब्द कर्ता है.
लेकिन यह किसे अच्छा लगता है? इस वाक्य में कर्ता नही इसलिए यह वाक्य who से प्रारंभ होगा. who के बीच उचित सहायक क्रिया का प्रयोग करने के लिऐ वाक्य का काल देखना होगा
किसे/ किससे के लिए अंग्रेजी में सामान्य शब्द है whom. लेकिन किसे युक्त वाक्य में कर्ता न हो तो किसे के लिये अंग्रेज़ी में who का प्रयोग किया जाता है. किसे के वाक्य में अक्सर कर्ता होता है. जैसे तुमने किससे पूछा? तुमने किसे बताया? इन वाक्यों में तुम यह शब्द कर्ता है.
लेकिन यह किसे अच्छा लगता है? इस वाक्य में कर्ता नही इसलिए यह वाक्य who से प्रारंभ होगा. who के बीच उचित सहायक क्रिया का प्रयोग करने के लिऐ वाक्य का काल देखना होगा
1) यह किसे अच्छा लगता है
यह वाक्य सामान्य वर्तमान काल का है. सामान्य वर्तमान काल में बतौर सहायक क्रिया do/does का प्रयोग किया जाता है. लेकिन who से प्रारंभ यह वाक्य सकारात्मक होने से इस वाक्य में do/does नही आएगा.
इसलिए who के बाद सीधे क्रिया का पहला रूप आएगा और जरूरत पड़ी तो क्रिया को sलगाया जाएगा.
Who likes this?
इसलिए who के बाद सीधे क्रिया का पहला रूप आएगा और जरूरत पड़ी तो क्रिया को sलगाया जाएगा.
Who likes this?
2) यह किससे अच्छा नही लगता?
Who does not like this?
Who does not like this?
क्योंकि अंग्रेज़ी में not शब्द अकेला नही आता. अर्थात Who not like this?
ऐसा अंग्रेज़ी में कहना संभव नही है.
3) यह किसे अच्छा लगा?
Who like this?
3) यह किसे अच्छा लगा?
Who like this?
4) यह किसे अच्छा नही लगा?
Who did not like this?
Who did not like this?

It's very useful website
ReplyDeleteGood content
ReplyDeleteVery useful to learn
ReplyDelete