How To Use Who
How To Use Who
who- (कौन, किसने)
who के प्रश्नवाचक वाक्य में कर्ता न होने का कारण यह है कि कर्ता कौन है यही तो हम पूछ रहे होते है.who के वाक्य में कर्ता नही होने पर भी अंग्रेजी में वाक्य करते समय रचना पहले की है
प्रश्नवाचक शब्द + ( नाम) + स. क्रिया + कर्ता + क्रिया..
उदहारण
1) कौन आएगा?
who will come?प्र. श. +( नाम) + स. क्रि. + कर्ता + क्रिया
2) यह कौन करेगा?
Who will do this?
3) यह किसने किया है?
Who has done this?
4) कौन आ रहा है?
Who is coming?
5) कौन कौन आ रहे है?
Who are coming?
6) मुझे मदद कौन करेगा?
Who will help me?
7) कौन आया है?
Who has come?
8) यहाँ कौन आया था?
Who had come here?
9) वहाँ कौन गया था?
Who had gone there?
10) तुम किसके साथ आए हो?
Who did you come with?
11) तुम किससे बात कर रहे थे?
Who were you talking to?
ऊपर दोनो वाक्य में with और to का प्रयोग वाक्य के अंत में किया गया है. क्योंकि who से पहले with who,to who का प्रयोग नही कहते. वाक्य के आरंभ में with,to का प्रयोग करना हो तो who के बजाय whom शब्द का प्रयोग किया जाता है.
उदहारण
With whom did you come?
To whom were you talking?
के सकात्मक प्रश्नवाचक वाक्य में do/does/did इन साहायक क्रिया का प्रयोग नही किया जाता.
उदहारण:
1) कौन आया?
Who came?
2) कौन नही आया?
Who did not come?
3) कौन आता है?
Who comes?
4) कौन नही आता?
Who does not come?
5) तुम्हे कौन अच्छा लगता है?
Whom do you like?
6) उसे कौन अच्छा लगता है?
Whom does he like?
7) उसे कौन अच्छा लगा?
Whom did he like?

No comments