Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण निरन्तर वर्तमान काल)


Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण निरन्तर वर्तमान काल)



भूतकाल में( बहुत पहले से) शुरू हुई क्रिया अभी भी जारी है या अभी अभी खत्म हुई है यह दर्शाने के लिए इस काल का प्रयोग होता है.
पहचान:- हिन्दी वाक्य के अंत में ऐसी क्रिया को व्यक्त करने के लिए साधारणतः ता आ रहा है आ सकता है (जैसे, वह सुबह से पढ़ाई करता आ रहा है). लेकिन करता आ रहा है यह अंत में हो तो वाक्य में थोड़ी कठिनता आती हैं. इसलिए हिंदी में कई बार हम ऐसी क्रिया व्यक्त करते समय ता आ रहा है के बजाय सिर्फ रहा है भी करते है. इसलिए क्रिया बहुत पहले से हो रही है यह परिस्थितिनुसार स्पष्ट हो तो इस कालका प्रयोग होगा.

रचना:- कर्ता + have / has + been + क्रिया का ing रूप.....

 have और has का फर्क आपको याद ही होगा. फिर देख लीजिए :- एक वचन कर्ता के साथ has,I और you के साथ have तथा बहुवचन कर्ता के साथ have.
अब नीचे दिये वाक्यों का अध्ययन करें और इन्ही वाक्यों को अभ्यास के तौर पर दुबारा अंग्रेज़ी में बनाएँ.

1) मैं सुबह से उसका इंतजार कर रहा हूँ, वह अभी तक नही आया है.

   I have been waiting for him since morning, he hasn't come yet.

2) मैं तुम्हारा सुबह से इंतजार कर रहा हूँ, तुम्हे इतनी देर क्यों हुई?

     I have been waiting for you since morning, why are you so late?

3) वह आजकल बहुत पढ़ाई कर रहा है.

   He has been studying hard recently.

4) वह आजकल काम पर देरी से आ रहा है.

   He has been coming to work late recently.

5) बच्चे 7 बजे से खेल रहे है.

    Boys have been playing since 7 o'clock.

6) कोई मेरे पैसे चुराता आ रहा है.

    Someone has been stealing my money.

7) कहाँ हो तुम? मै तुम्हे हफ्ते भर से ढूँढ रहा हूँ.

   Where are you ? I have been looking for you all week.

8) उसे आजकल बहुत ही अजीब स्वपन दिख रहे है.

    He has been having very strange dreams recently.

9) आजकल वह हर रोज पंद्रह घंटे काम कर रहा है.

    He has been working 15 hours a day recently.

10) मै पिछले 15 सालों से अंग्रेज़ी सिख रहा हूँ.

   I have been teaching English for the last fifteen years.

पूर्ण निरन्तर वर्तमान काल अथवा पूर्ण वर्तमान काल इसमें से किसी  भी काल का प्रयोग करके भूतकाल में शुरू हुई क्रिया अभी भी चल रही है यह दर्शाया जा सकता है. जैसे,
I have taught English for 15 years = I have been teaching English for 15 years. ( मै पंद्रह सालों से अंग्रेज़ी सिखा रहा हूँ.)
परंतु इस प्रकार समान अर्थ व्यक्त करना कुछ क्रियाओं के साथ ही संभव है.

ऐसी कुछ क्रियाएँ:- live,work,teach , learn, expect, rain,snow,sit,stand,wait,stay,want,study.
उदहारण:- It has rained continuously since morning.
                 = It has been raining ........ सुबह से लगातार बारिश हो रही है.

ध्यान दे:- पूर्ण वर्तमान काल द्वारा ऐसी क्रिया व्यक्त करने के लिए वाक्य में  for ten year,since morning वगैरह शब्द प्रयोग मे आने आवश्यक है. लेकिन पूर्ण निरन्तर वर्तमान काल द्वारा यह क्रिया इन शब्दो के बिना भी व्यक्त की जा सकती है.



1 comment:

Powered by Blogger.