Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण निरन्तर भूतकाल)

Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण निरन्तर भूतकाल)



कोई क्रिया भूतकाल के किसी निश्चित समय के( बहुत) पहले से शुरू हो कर उस समय पर जारी हो अथवा उस समय तक जारी हो ऐसा दर्शाने के लिए इस काल का प्रयोग होता है.
पहचान:- साधारणतः वाक्यो के अंत में ता आ रहा था, ती आ रही थी, ते आ रहे थे. परंतु स्थिति अनुसार यदि स्पष्ट हो तो वाक्य के अंत में सिर्फ रहा था, रहे थे इतना भी आ सकता है.

उदहारण

1) वह दस साल से रह रहा था.


   He had been living there for 10 years.

2) मैं शाम को खाली था. परंतु मैं दिन भर काम कर रहा था.

   I was free in evening, but I had been working the whole day.

3) बर्फ दिन भर से लगातार गिरती आ रही थी.

    The snow had been falling continuously all day.

4) काफी लंबे समय से मुझे ऐसी वेबसाइट चाहिए थी.

    I had been wanting such a book for a long time.





1 comment:

Powered by Blogger.