Types of Tense
काल के तीन प्रकार होते है.
।. Present Tense वर्तमानकाल
२. Past Tense भूतकाल
3. Future Tense भविष्यकाल
अब मैं आपको हिन्दी में दो वाक्य बताती हूँ इन वाक्यो का आपको काल पहचानना है
वाक्य देखिए:
1. मैं अंग्रेज़ी सिखता हूँ.
2. मैं अंग्रेज़ी सिखा रहा हूँ.
आपको इन वाक्यो का काल पहचानने में देर नही लगी. दोनों वाक्य वर्तमान काल के है लेकिन ध्यान देने की बात यह है. कि दोनों वाक्यो में क्रिया अलग अलग है दूसरे वाक्य में क्रिया जारी है और पहले वाक्य में क्रिया जारी नही दिखाई देती. इससे ये समझ में आता है कि एक काल में एक ही प्रकार की क्रिया होती है ऐसा नही है. एक ही काल में अलग अलग प्रकार की क्रियाएँ हो सकती है और होती है इसलिए इन तीन मुख्य कालों के उपप्रकार बने है. प्रत्येक काल के चार उपप्रकार होते है उनके नाम इस प्रकार है:
1. Simple Tense सामान्य काल
2. Continuous Tense अपूर्ण काल
3. Perfect Tense पूर्णकाल
4. Perfect continuous Tense पूर्ण निरन्तर काल
अभी आपने देखा कि प्रत्येक काल के चार उपप्रकार है
वर्तमानकाल के चार प्रकार:
।. सामान्य वर्तमानकाल(Simple Present Tense)
( आप इस link पर click करके सामान्य वर्तमान काल के बोर मैं पढ़ सकते है.)----- Simple Present Tense
२. अपूर्ण वर्तमानकाल:-(Present Continuous Tense)
आप इस link पर click करके अपूर्ण वर्तमानकाल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं)..........Present Continuous Tense
3. पूर्ण वर्तमानकाल(Present Perfect Tense)
आप इस link पर click करके पूर्ण वर्तमानकाल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं).........Present Perfect Tense
4. पूर्ण निरन्तर वर्तमानकाल(Present Perfect Continuous Tense)
आप इस link पर click करके पूर्ण निरन्तर वर्तमानकाल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं)........Present Perfect Continuous Tense
भूतकाल के चार प्रकार:
।. सामान्य भूतकाल(Simple Past Tense)
( आप इस link पर click करके सामान्य भूतकाल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं------Simple Past Tense
२. अपूर्ण भूतकाल:-(Past Continuous Tense)
आप इस link पर click करके अपूर्ण भूतकाल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं)..........Past Continuous Tense
3. पूर्ण भूतकाल(Past Perfect Tense)
आप इस link पर click करके पूर्ण भूतकाल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं).........Past Perfect Tense
4. पूर्ण निरन्तर भूतकाल(Past Perfect Continuous Tense)
आप इस link पर click करके पूर्ण निरन्तर भूतकाल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं)........Past Perfect Continuous Tense
भविष्यकाल के चार प्रकार:
।. सामान्य भविष्यकाल(Simple Future Tense)
( आप इस link पर click करके सामान्य भविष्य काल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं-----Simple Future Tense
२. अपूर्ण भविष्यकाल (Future Continuous Tense)
आप इस link पर click करके अपूर्ण भविष्य काल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं----Future Continuous Tense
3. पूर्ण भविष्यकाल(Future Perfect Tense)
आप इस link पर click करके पूर्ण भविष्य काल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं----Future Perfect Tense
4. पूर्ण निरन्तर भविष्यकाल(Future Perfect Continuous Tense )
आप इस link पर click करके पूर्ण निरन्तर भविष्य काल के बोर मैं पढ़ सकतेहैं--------Future perfect Continuous Tense
यानी कुल मिला कर बारह उपप्रकार हुए.
इन बारह उप प्रकारो में से तीन सामान्य काल है ( सामान्य वर्तमान काल, सामान्य भूतकाल, सामान्य भविष्य काल), तीन अपूर्ण काल है, तीन पूर्ण काल है और शेष तीन पूर्ण निरन्तकाल हैं
इन बारह कालों का अध्ययन हम चार वर्तमान काल, चार भूतकाल और चार भविष्य काल. इस क्रम में करने के बजाय तीन सामान्य, तीन अपूर्ण, तीन पूर्ण और तीन पूर्ण निरन्तर इस तरह करेंगे. यह क्रम काल समझने के लिए अधिक सुविधाजन है
Types of sentences
वाक्यों के प्रकार
वाक्यों के मुख्य चार प्रकार है सिर्फ चार.
जो
भी वाक्य आप बोलते है वह चार में से किसी एक प्रकार में आता है. इसका मतलब
है कि आपको बोलने के लिये जरूरत है सिर्फ चार प्रकार के वाक्यों की. और
अगर अपने एक बार खुद यह देख लिया कि इन चारों प्रकार के वाक्यों को
अग्नेंज़ी मे बनाना कितना आसान है. तो फिर मुझे अपको अलग से यह बताने की
जरूरत नही होगी कि अंग्रेजी बोलना भी आसान है. क्योंकि आप पहले ही जान गए
है कि बोलने के लिए लगते है वाक्य
वाक्य आसान तो बोलना आसान
अब वाक्यों के प्रकार देखिए:
1 कथनवाचक वाक्य - Assertive sentence
2 प्रशनवाचक वाक्य- Interrogative sentence
3 आज्ञावाचक वाक्य- Imperative sentence
4 विस्मयादिबोधक वाक्य - Exclamatory sentence
इसके अलावा सकारात्मक वाक्य Affirmative sentence और नकारात्मक वाक्य Negative sentence ये प्रकार आपने सुने होगे . लेकिन ये वाक्यों के मुख्य प्रकार नही है. क्योंकि कथनवाचक वाक्य भी सकात्मक अथवा नकारात्मक हो सकता है प्रशनवाचक वाक्य भी सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है जैसे आपने पूछा कि कौन आया ? तो यह वाक्य सकात्मक हुआ, और कौन नही आया? यह वाक्य नकारात्मक. यह दोनों वाक्य प्रशनवाचक ही है. इसी प्रकार आज्ञावाचक वाक्य भी सकारात्मक अथवा नकारात्मक हो सकता है
अब
तक हमने वाक्यो के प्रकार है चार. अब हमे इन चार प्रकार के वाक्यो के बारे
मे धीरे धीरे सभी जानकारी हासिल करनी है. वाक्यों के दृष्टिकोण से अब
प्रारंभ होने वाले अगले ब्लोग भी बहुत ही महत्वपूर्ण है
अगर आप उसी रास्ते से दुबारा जाएंगे तो फिर वही पहुंचेंगे.

Very usefull website for learning English in hindi..
ReplyDeleteNice
ReplyDelete