language

English is a language


अंग्रेजी एक भाषा है


इस website में आपको जो चाहिए बिलकुल वही मिलेगा यह विषय से भटकने वाली website नही है इसमें बेमतलब आपको कुछ भी नही मिलेगा. इसे आप नजरअंदाज नही कर सकते. इसलिए. पढिए लेकिन सिर्फ पढे नही बल्कि पढ़ते वक्त बोलिए, पूछिए आपके प्रश्नो के उत्तर देने वाला और आप से बात करने वाला website है.
यह एक साजिव website है.

तो हम अब बात करने की शुरुआत करते है एक प्रश्न से. अंग्रेजी भाषा है, यह तो हमे पहले से ही मालूम है. अब प्रश्न यह है कि भाषा क्या है? भाषा की हमको क्या जरूरत है?

इस सवाल का जवाब आपको पता है किसी भी तरीके से आप जवाब दे तब भी आपका जवाब गलत नही हो सकता. क्योंकि भाषा का प्रयोग आप खुद प्रतिदिन करते है.

भाषा विचार व्यक्त करने का माध्यम है

अब अगला सवाल. हम अपने विचार किस तरह व्यक्त करते है? विचार व्यक्त करते वक्त हम क्या करते है? आपको पता है, हम बोल कर या लिख कर अपने विचार व्यक्त करते है. और जब हम बोलते या लिखते है, तब हम शब्दों का प्रयोग करते है. परंतु सही लिखने और बोलने के लिए सिर्फ शब्द काफी नही है. केवल शब्दो के आने से वाक्य नही आएगा   
एक वाक्य देखिए:  यह  मेरी  website है


इस वाक्य का अंग्रेजी मे अनुवाद करने के लिए दो बातो की आवश्यकता है पहली बात  इस वाक्य के प्रत्येक शब्द का हमे अंग्रेजी मे अर्थ मालूम होना चाहिए
यह अर्थात this, मेरी का अर्थ है my, ब्लोग के लिए शब्द है websiteऔर है अर्थात is. इस वाक्य के हर शब्द का अर्थ हमे मालूम है: this  , my, website, is. परंतु this my website is यह वाक्य सही नहीं है सही वाक्य क्या है आपको पता है. सही वाक्य है: This is my
website .
अब This my blog is और this is my websiteइन दोनो वाक्यों में शब्द वही है. शब्दो की सख्या भी उतनी ही है. फिर भी This my website  is यह वाक्य गलत है क्योंकि this my website is इस वाक्य में शब्दों का क्रम गलत है. या शब्दो की रचना सही नही है या वाक्य की रचना गलत है यह आपकी समझ में आ गया होगा. व दूसरी चीज है     वाक्य की रचना

यहाँ तक हमने जो समझा उस पर आधारित एक समीकरण हम बना सकते है.

शब्द + रचना र्‍ वाक्य.


उसी तरह सही शब्द और सही रचना का संयोग एक सही वाक्य ही होगा, और कुछ नही. और वाक्य आने के बाद लिखना बोलना तो आएगा ही क्योंकि लिखने बोलने के लिए वाक्य के अलावा किसी दूसरी चीज की जरूरत नही है. किसी भी भाषा के गिने चुने वाक्य आने से वह भाषा हमें आती है ऐसा नही कह सकते. लेकिन हिंदी का कोई भी वाक्य आपको अंग्रेजी में आता हो तो आपको अंग्रेजी आती है ऐसा ही कहना होगा. यही आपको इस website में सिखना है
आपको जहाँ जाना है उस जगह का नाम है वाक्य.(TENSE)

एक बार फिर ध्यान दीजिए सिर्फ गिनती के वाक्य नही, कोई भी वाक्य. वाक्य के अध्ययन की शुरुआत वाक्यों के प्रकार से करनी चाहिए तो चलिए , 

No comments

Powered by Blogger.