Learn English
Learn English
वाक्य रचना
Rule no. 12
It + take का रूप + (me,him,us..) + अवधि दर्शानेवाला शब्द + to + क्रिया का पहला रूप +.......इस रचना में take का अर्थ लगना होता है. और इस रचना में it यह शब्द कर्ता है. रचना में take को रूप कहा गया है. इसका मतलब है कि हमें वाक्य में आवश्यकता के अनुसार take के उचित रूप का प्रयोग करना होगा. जैसे वाक्य सामान्य भूतकाल का हो तो it के बाद take का दूसरा रूप( took ) आएगा. वाक्य सामान्य भविषयकाल का हो तो it के बाद will + पहला रूप ( take ) आएगा.
उदाहरण
1. मुझे ये काम करने मे दो घंटे लगेंगे.
It will take me two hours to finish this work.
2. यह पुस्तक लिखने में मुझे दस साल लगे.
It took me ten years to write this book.
3. ट्रक खाली करने में कितना समय लगेगा?
How long will it take to unload the truck?
यह वाक्य प्रशवाचक था. इसलिये वाक्य it से शुरु नही हुआ.ऊपर दी गई जानकारी ही यहाँ प्रयोग में लाई गई. सिर्फ वाक्य की शुरुआत प्रश्नवाचक वाक्य की तरह हुई.
4. रास्ता साफ होने में लगभग दो घंटे लगे.
It took about two hours for the road to clear.
5. आग बुझाने में उन्हें पूरा दिन लगा.
It took them a whole day to extinguish the fire.
6. मुझे स्कूल जाने में 20 मिनट लगते है.
It takes me 20 minutes to go to school.
7. हमें वहाँ पहुँचने में तीन घंटे से अधिक समय लगेगा.
It will take us more than three hours to get there.
8. एक दूसरे को समझने में थोड़ा समय लगता है.
It takes some time to understand each other.
9. ऐसा बंगला बनाने में सालोसाल लगेंगे.
It will take years to build such a bungalow.
लगना इस अर्थ में take का प्रयोग it के बिना भी किया जा सकता है.
1. मुंबई पहुँचने में पत्र को तीन दिन लगेंगे.
The letter will take three days to reach Mumbai.
2. केक तैयार होने में पंद्रह मिनेट लगेंगे.
The cake will take 15 minutes to cook.

No comments