How To Use must,must have,would
How To Use must, must have, would
12. Must
कोई क्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण अथवा जरूरी है, यह बताने के लिये must का प्रयोग किया जाता है. दूसरे शब्दों में कोई क्रिया करनी ही चाहिये इस अर्थ को व्यक्त करने के लियेmust का प्रयोग करते है
1) तुम्हे अब निकलना ही चाहिये.
You must leave now.
2) हमें तुंरत निकलना चाहिये.
We must leave immediately.
3) आपको सत्य स्वीकारना ही चाहिये.
You must accept the truth.
13. Must have
कर्ता ने कोई क्रिया की होनी चाहिये ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये must have का प्रयोग किया जाता है must have के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है.
1) मुझे यह जुकाम तुमसे ही हुआ होगा.
I must have caught this cold from you.
2) वह बस से गया होगा.
He must have gone by bus.
14. Would
would के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. दो वाक्यांशो से बने वाक्य का पहला भाग भूतकाल का हो तो दूसरे भाग में will की जगह would आता है.
1) मुझे मालूम था वह जीतेगा.
I knew he would win.
2) मुझे लगा वह कभी नही आयेगा.
I thought he would never come.

Good.....
ReplyDelete