How To Use be going to,used to,be used to,had better,dare
How To Use be going to,used to,be used to,had better,dare
15. Be going to
निकट भविष्य को व्यक्त करने के लिये be going to का प्रयोग किया जाता है.
1) मै पत्र डालने जा रहा हूँ.
I am going to post a letter.
2) मै धूम्रपान छोड़ने वाला हूँ.
I am going to give up smoking.
Be going to/will
be going to का प्रयोग अक्सर निकट भविष्य के लिये किया जाता है. लेकिन will का प्रयोग निकट अथवा दूर के किसी भी भविष्य के लिये किया जा सकता है.
उदहारण
1) तुम नीचे गिरोगो.
You will fall down.
2) तुम नीचे गिरने के मार्ग पर हो.
You are going to fall down.
16. Used to
किसी भी भूतकाल की आदत अथवा भूतकाल में हमेशा होने वाली क्रिया दर्शाने के लिये used to का प्रयोग किया जाता है. दूसरे शब्दों में करता था इस अर्थ को व्यक्त करने के लिये used to का प्रयोग करते है.used to के साथ क्रिया के पहले रुप का प्रयोग किया जाता है.
उदहारण
1) वह पहले यहाँ आता था.
He used to come here before.
2) वह पहले धूम्रपान करता था.
He used to smoke before.
17. Be used to
Be used to का प्रयोग की आदत रहना इस अर्थ में किया जाता है. be used to के साथ संज्ञा अथवा सर्वनाम या क्रिया का ing रूप आता है.
1) हमें इन बातों की आदत है.
We are used to these things.
2) तुम्हे शीघ्र ही इस कसरत की आदत हो जाएगी.
You will soon be used to this exercise.
18. Had better
कोई क्रिया करना अधिक अच्छा रहेगा यह बताने के लिये had better का प्रयोग किया जा सकता है. had better के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.
उदहारण
1) अब तुम्हारा निकलना ज्यादा ठीक रहेगा.
You had better leave now.
2) तुम्हारा उसे फोन करना ज्यादा ठीक रहेगा.
You had better ring him.
19. Dare
Dare का प्रयोग हिम्मत करना इस अर्थ में सामान्य: प्रश्नवाचक अथवा नकारात्मक वाक्य में किया जाता है. Dare + कर्ता इस रचना से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्य में और dare not के साथ क्रिया के to विरहित रूप का प्रयोग किया जाता है.
1) क्या उसकी यहाँ आने की हिम्मत है.
Dare he come here?
20. Need not
Need not का प्रयोग किसी क्रिया को करने की आवश्यकता नही है यह अर्थ व्यक्त करने के लिये होता है.need not के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.need not का प्रयोग do/does/did के साथ भी किया जा सकता है. तब to + क्रिया का पहला रूप आएगा.
उदहारण
1) तुम्हे चिंता करने की जरूरत नही है.
You need not worry या You do not need to worry.
2) तुम्हे कपड़े बदलने की जरूरत नही है.
You need not change your dress.
21. Need not have
कोई क्रिया करने की जरूरत नही थी यह अर्थ व्यक्त करने के लिये need not have का प्रयोग किया जाता है. need not have के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है.
1) तुम्हें वहाँ जाने की जरूरत नही थी.
You need not have gone there.
22. Have to
a) have to /has to
have to /has to के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. have to और has to इन दोनो का अर्थ समान ही है.
1) कोई क्रिया करनी पड़ती है यह अर्थ व्यक्त करने के लिये have to/has to का प्रयोग होता है.
जैसे:-
1) कुछ भी करने से पहले मुझे उसकी अनुमति लेनी पड़ती है.
I have to take his permission before doing anything.
2) उसे कार्यालय में हर किसी की आज्ञा का पालन करना पड़ता है.
He has to obey everyone in the office.
b)had to
कोई क्रिया करनी थी अथवा करनी पड़ी यह अर्थ व्यक्त करने के लिये had to का प्रयोग किया जाता है. had to के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.
उदहारण
1) मुझे पैदल जाना था.
I had to go on foot.
2) मुझे पैदल जाना पड़ा.
I had to go on foot.
c)will have to
कोई क्रिया करनी पड़ेगी इस अर्थ को व्यक्त करने के लिये will have to का प्रयोग किया जाता है.
उदहारण
1) मुझे सोचना पड़ेगा.
I will have to think.
2) मुझे देखना होगा.
I will have to see.

Useful Information very Good.
ReplyDeleteVery informative
ReplyDeletethanks
Delete