How To Use might,may have/might have,should,should have,ought to
How To Use might , may have/might have, should, should have , ought to
1. Might
संभावना व्यक्त करने के लिये might का प्रयोग किया जाता है. might के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.
उदहारण
1) वह शायद भूखा होगा.
He might be hungry.
2) वह यहाँ आने की संभावना है.
He might come here.
2. May have /Might have
कोई क्रिया हो चुकी है यह संभावना दर्शाने के लिए may have/might have का प्रयोग किया जाता है. साथ में क्रिया का तीसरा रूप आता है.
उदहारण
1) मुझे लगता है उसने यह किया होगा.
I think he might have done this.
2) मेरी थैली किसने चुराई होगी?
Who might have stolen my bag?
3) शायद बस छूट गई होगी.
The bus might have left.
3. Should
कोई क्रिया करनी चाहिये ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिए should का प्रयोग किया जाता है. should के साथ क्रिया का पहला रूप आता है.
उदहारण
1) अब हमें निकलना चाहिये.
We should leave now.
2) तुम्हे अब थोड़ा आराम करना चाहिये.
You should take some rest now.
3) हमें अपने बुजर्गो की सलाह सुननी चाहिये.
We should listen to the advice of our elders.
I और we के साथ should का प्रयोग आगे बनाए अनुसार सुझाने अथवा पूछने के लिये किया जाता है.
1) क्या हम अब निकलें?
Should we leave now?
2) अब हम क्या करें?
What should we do now?
संभावना व्यक्त करने के लिये should का प्रयोग किया जा सकता है.
1) वह थका हुआ होगा.
He should be tried.
2) यह अच्छा होना चाहिये.
This should be good.
9. Should have
कोई क्रिया करनी चाहिये थी या होनी चाहिये थी इस अर्थ को व्यक्त करने के लिये should have का प्रयोग किया जाता है. should have के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है.
उदहारण
10. Ought to
Ought to का प्रयोग भी करना चाहिये इस अर्थ में किया जाता है. लेकिन इस अर्थ में ought to के बजाय should का ही अधिक प्रयोग होता है.
उदहारण
वैसा संभव है. यह दर्शाने के लिये भी ought to का प्रयोग किया जा सकता है.

Keep It Up...
ReplyDelete