Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
1)सहायक क्रिया से:---- जैसे, do,does ,is ,was ,can,could ऐसे शब्द से.
2) प्रश्नवाचक शब्द से :-----जैसे,what,when,where,why,how ऐसे शब्द से. प्रश्नवाचक शब्द के बारे मे पढने के लिए नीचे दिये गये link पर click करे
(Interrogative words)
what ( क्या)
when( कब)
where( कहाँ)
why( क्यों)
how( कैसे)
who( कौन, किसने)
whom( किसे, किसको)
whose( किसका)
which( कौन सा)
how many( कितने)
how much( कितना)
इसका अर्थ यह है कि आप जब भी अंग्रेज़ी में प्रश्न पूछगे तब आपका प्रश्न या तो सहायक क्रिया से शुरू होगा या प्रश्नवाचक शब्द से. हिन्दी के किसी प्रश्नवाचक वाकय के प्रारंभ या अंत में यदि क्या यह शब्द
आता है तो वह वाक्य साहायक क्रिया से शुरू होता है.
क्या आप आएगें?
वह खेलेगा क्या?
तुम्हें समझा क्या?
और यदि हिंदी वाक्य के प्रारंभ या अंत में क्या नही हो तो वह प्रश्नवाचक वाक्य प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होता है
तुम कब आओगे?
आप कब जाएंगे?
ये वाक्य प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होंगे.
अब सहायक क्रिया से शुरू होने वाले और प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होने वाले वाक्यों की रचना हम एक एक करके देखेंगे.
सहायक क्रिया से शुरू होने वाले प्रश्नवाचक वाक्य की रचना.
साहायक क्रिया + कर्ता + क्रिया+ .........?
अब तक किसी भी रचना में हमने सिर्फ क्रिया ऐसा नही लिखा. हमेशा क्रिया के निश्चित रूप का उल्लेख किया है. लेकिन उपर्युक्त रचना में हम क्रिया का कोई निश्चित रूप नही लिख सके. क्योंकि प्रश्नवाचक वाक्य किसी भी काल का हो सकता है
इसलिए हमें परिस्थिति और वाक्य के अनुसार क्रिया के उचित रूप का प्रयोग करना होगा.
उदहारण
आता है तो वह वाक्य साहायक क्रिया से शुरू होता है.
क्या आप आएगें?
वह खेलेगा क्या?
तुम्हें समझा क्या?
और यदि हिंदी वाक्य के प्रारंभ या अंत में क्या नही हो तो वह प्रश्नवाचक वाक्य प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होता है
तुम कब आओगे?
आप कब जाएंगे?
ये वाक्य प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होंगे.
अब सहायक क्रिया से शुरू होने वाले और प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होने वाले वाक्यों की रचना हम एक एक करके देखेंगे.
सहायक क्रिया से शुरू होने वाले प्रश्नवाचक वाक्य की रचना.
साहायक क्रिया + कर्ता + क्रिया+ .........?
अब तक किसी भी रचना में हमने सिर्फ क्रिया ऐसा नही लिखा. हमेशा क्रिया के निश्चित रूप का उल्लेख किया है. लेकिन उपर्युक्त रचना में हम क्रिया का कोई निश्चित रूप नही लिख सके. क्योंकि प्रश्नवाचक वाक्य किसी भी काल का हो सकता है
इसलिए हमें परिस्थिति और वाक्य के अनुसार क्रिया के उचित रूप का प्रयोग करना होगा.
उदहारण
1) क्या तुम आओगे?
इस वाक्य को हम अंग्रेज़ी में करेंगे.
इस प्रश्नवाचक वाक्य की शुरुआत ' क्या ' से हुई है. इस प्रश्न का उत्तर हाँ या नही दिया जा सकता है. इसलिए यह वाक्य अंग्रेज़ी में सहायक क्रिया से शुरू होगा. वाक्य सामान्य भविष्य काल का होने के कारण will इस सहायक क्रिया का प्रयोग होगा. अंग्रेजी का वाक्य देखिए.
Will you come?
इस वाक्य को हम अंग्रेज़ी में करेंगे.
इस प्रश्नवाचक वाक्य की शुरुआत ' क्या ' से हुई है. इस प्रश्न का उत्तर हाँ या नही दिया जा सकता है. इसलिए यह वाक्य अंग्रेज़ी में सहायक क्रिया से शुरू होगा. वाक्य सामान्य भविष्य काल का होने के कारण will इस सहायक क्रिया का प्रयोग होगा. अंग्रेजी का वाक्य देखिए.
Will you come?
स. क्रि. + कर्ता + क्रिया....?
2) क्या तुम जाओगे?
Will you go?
2) क्या तुम जाओगे?
Will you go?
3) क्या तुम जा रहे हो?
Are you going?
Are you going?
4) क्या तुम आ रहे हो?
Are you coming?
5) क्या वह आया है?
Are you coming?
5) क्या वह आया है?
Has he come?
6) क्या वह जा चुका है?
Has He gone?
Has He gone?
7) क्या मैं तुम्हें कल मिलूँ?
Shall I meet you tomorrow?
Shall I meet you tomorrow?
8) क्या तुम कल मुझसे मिलोगे?
Will you meet me tomorrow?
Will you meet me tomorrow?
9) क्या हम वहाँ जाएंगे?
Shall we go there?
Shall we go there?
सहायक क्रियाओं से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों की रचना हमने देखी:-
सहायक क्रिया + कर्ता + क्रिया .....?
और इस रचना के अनुसार बनाए गए वाक्य भी हमने देखे. लेकिन जब सहायक क्रिया में एक से अधिक शब्द होते है(जैसे, will be,will have,have been, will have been ) तब ये सभी शब्द सहायक क्रिया के स्थान पर नही आते. सहायक क्रिया के स्थान पर अर्थात कर्ता से पहले इनमें से एक ही शब्द आता है और शेष शब्द कर्ता के तुरंत बाद आते है.
इस नियम के अनुसार क्या वह जा रहा होगा? इस अपूर्ण भविष्पकाल के वाक्य का अंग्रेजी अनुवाद Will be he going? नही होगा. क्योंकि तब कर्ता से पहले (he से पहले ) दो शब्द हो जायेगे. इस स्थान पर एक ही शब्द चाहिये. अतः सही वाक्य इस प्रकार होगा :-Will he be going?
इस नियम के अनुसार क्या वह जा रहा होगा? इस अपूर्ण भविष्पकाल के वाक्य का अंग्रेजी अनुवाद Will be he going? नही होगा. क्योंकि तब कर्ता से पहले (he से पहले ) दो शब्द हो जायेगे. इस स्थान पर एक ही शब्द चाहिये. अतः सही वाक्य इस प्रकार होगा :-Will he be going?
इस बात को ठीक से समझने के लिए नीचे दिए हुए कुछ और वाक्य देखें :-
1) क्या वह यहाँ आ रहा होगा?
Will he be coming here?
Will he be coming here?
2) क्या वह वहाँ गया होगा?
Will he have gone there?
Will he have gone there?
3) क्या वे वहाँ पहुँच गए होंगे?
Will they have reached there?
4) क्या तुम बहुत देर से इंतजार कर रहे हो?
Have you been waiting(for) long?
Will they have reached there?
4) क्या तुम बहुत देर से इंतजार कर रहे हो?
Have you been waiting(for) long?
Do,Does,Did
सहायक क्रिया से रहित पहली रचना यानी सामान्य वर्तमान काल की तथा दूसरी रचना यानी सामान्य भूतकाल की .इन दोनो रचनाओ के अलवा अन्य किसी भी काल की रचना में सहायक क्रिया का प्रयोग होता है. जैसे, सामान्य भविष्य काल में will, अपूर्ण वर्तमान काल में am/is /are, अपूर्ण भूतकाल में was/were आदि.
सामान्य वर्तमान काल तथा सामान्य भूतकाल की रचना में सहायक क्रिया नही होती, फिर भी प्रश्नवाचक वाक्य में सहायक क्रिया लगेगी. तो जब सामान्य वर्तमान काल तथा सामान्य भूतकाल के वाक्य में सहायक क्रिया की जरूरत होती है तब किस सहायक क्रिया का प्रयोग होता है, यह अब हम देखेंगे.
सामान्य वर्तमान काल तथा सामान्य भूतकाल की रचना में सहायक क्रिया नही होती, फिर भी प्रश्नवाचक वाक्य में सहायक क्रिया लगेगी. तो जब सामान्य वर्तमान काल तथा सामान्य भूतकाल के वाक्य में सहायक क्रिया की जरूरत होती है तब किस सहायक क्रिया का प्रयोग होता है, यह अब हम देखेंगे.
सामान्य वर्तमान काल
सामान्य वर्तमान काल के प्रश्नवाचक वाक्य में do/does इन सहायक क्रियाओं का प्रयोग किया जाता है.
do/does में फ़र्क :-
do/does में फ़र्क :-
do और does में वही फ़र्क है जो go और goes में है.
go और goes का फ़र्क come और comes के फर्क के समान है
come और comes तथा go और goes का फर्क आप जानते है. क्रिया को s कब लगाया जाता है यह आपको मालूम है जिस कर्ता के साथ क्रिया को sलगाया जाता है, उस कर्ता के साथ does का प्रयोग होता है जिस कर्ता के साथ क्रिया को s नही लगता, उस कर्ता के साथ does का प्रयोग होता है
एकवचन कर्ता के साथ does का प्रयोग किया जाता है(जैसे, he does,she does, Hari does,). वाक्य में does का प्रयोग होने के बाद मुख्य क्रिया में s नही लगाया जाता.
लेकिन I और You के साथ do का प्रयोग किया जाता है और बहुवचन कर्ता के साथ भी do का ही प्रयोग किया जाता है(जैसे, we do,they do,people do).
go और goes का फ़र्क come और comes के फर्क के समान है
come और comes तथा go और goes का फर्क आप जानते है. क्रिया को s कब लगाया जाता है यह आपको मालूम है जिस कर्ता के साथ क्रिया को sलगाया जाता है, उस कर्ता के साथ does का प्रयोग होता है जिस कर्ता के साथ क्रिया को s नही लगता, उस कर्ता के साथ does का प्रयोग होता है
एकवचन कर्ता के साथ does का प्रयोग किया जाता है(जैसे, he does,she does, Hari does,). वाक्य में does का प्रयोग होने के बाद मुख्य क्रिया में s नही लगाया जाता.
लेकिन I और You के साथ do का प्रयोग किया जाता है और बहुवचन कर्ता के साथ भी do का ही प्रयोग किया जाता है(जैसे, we do,they do,people do).
सामान्य भूतकाल
सामान्य भूतकाल के प्रश्नवाचक वाक्य में did इस सहायक क्रिया का प्रयोग किया जाता है. सामान्य भूतकाल में क्रिया के दूसरे रूप का प्रयोग किया जाता है, यह आप जानते है. लेकिन वाक्य में did का प्रयोग करने के बाद क्रिया के पहले रूप का प्रयोग होता है.
उदहारण
1) क्या तुम्हें यह समझता है?
Do you understand this?
Do you understand this?
2) क्या उसे यह समझ आया?
Did he understand this?
Did he understand this?
3) क्या तुम्हें यह समझ आया?
Did you understand this?
Did you understand this?
4) क्या तुम्हे ऐसा लगता है?
Did you think so?
Did you think so?
5) क्या उसे ऐसा लगता है?
Does he think so?
Does he think so?
6) क्या तुम ईश्वर पर भरोसा करते हो?
Do you believe in God?

Good 👍
ReplyDeletethanks
DeleteGreat
ReplyDeleteThat's great
ReplyDeleteGood
ReplyDelete