How To Use can,could,could have,will be able to,may
How To Use can , could , could have , will be able to , may
1. Can
Can इस सहायक क्रिया का प्रयोग प्रमुखता से योग्यता अथवा क्षमता व्यक्त करने के लिए होता है. लेकिन अनुमति लेने/ देने तथा संभावना व्यक्त करने के लिए भी can का प्रयोग किया जा सकता है.
can इस सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यतः सकता है, सकती है, सकते है, ऐसा होता है.can के साथ क्रिया का पहला रूप आता है. आगे दिये गये उदहारणों में can का उपयोग स्पष्ट होगा.
उदहारण
1) तुम जा सकते हो.
You can go.
2) तुम आ सकते है.
You can come.
3) तुम यहाँ बैठ सकते हो.
You can sit here.
4) मै बोल सकता हूँ.
I can speak.
5) मैं अंग्रेज़ी बोल सकता हूँ
I can speak English.
2. Could
Could के साथ क्रिया का पहला रुप आता है. भूतकाल की योग्यता को व्यक्त करने के लिये could का प्रयोग किया जाता है.
उदहारण
1) जब मैं स्कूल में था तब मै धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोल सकता था.
When i was at school, I could speak English fluently.
2) दो साल पहले तक मैं बिना चश्मे के पढ़ सकता था.
I could read without glasses until two year ago.
हिन्दी में जब हम कर नही सका, नही सकी, नही सके, कहते है, तब इस सका, सकी, सके के लिऐ could का प्रयोग किया जा सकता है.
1) हम समय पर नही पहुँच सके.
We could not reach on time.
2) वह मेरे सवाल का जवाब नही दे सका.
He could not answer my question.
संभावना व्यक्त करने के लिए could का प्रयोग किया जा सकता है.
1) वह घर पर हो सकता है.
He could be at home.
2) कुछ भी हो सकता है.
Anything could happen.
3. Could have
सकता था इस अर्थ में could have का प्रयोग किया जाता है. could have के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है.
उदहारण
1) वह हमारा इंतजार कर सकता है.
He could have waited for us.
2) मै उसे मार सकता था.
I could have beaten him.
3) वह तुम्हे कुछ पैसे उधार दे सकता था.
He could have lent you some money.
4) मैं क्या कर सकता था?
What could I have done?
4. Will be able to
उदहारण
1) बच्चा कुछ दिनों में ही अच्छी तरह से चल सकेगा.
The baby will be able to walk well in few days.
2) वह अंग्रेज़ी कब बोल सकेगा?
When will he be able to speak in English?
5. May
May के साथ क्रिया का पहला रुप आता है. संभावना व्यक्त करने के लिये may का प्रयोग किया जाता है.
उदहारण
1) हमें देर हो सकती है.
We may be late.
2) वह घर पर हो सकता है.
He may be at home.
अनुमति देने/ लेने के लिये भी may का प्रयोग करते है.
1) क्या मैं अंदर आ सकता हूँ.
May I come in?
2) माँ, क्या मैं तैरने जाऊँ?
May I go swimming, Mom?
3) क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ?
May I sit here?

Great platform for learning English
ReplyDelete